About Me

Digital Marketing kya hai। digital marketing Course kaise kare in hindi

Digital Marketing kya hai। digital marketing Course kaise kare

Digital Marketing kya hai। digital marketing Course kaise kare in hindi
Hi friends, आज है हम आप को बताने बाले है कि  Digital Marketing kya hai आज कल के जमाने मै आप ने Digital Marketing Course कही ना कही जरूर सुना होगा आज में आप को इसके बारे में all information दुगा और आप को इसके फायदे के बारे में भी बताउगा  तो अगर आप जानना चाहते है तो आप article को पुरा पढिए।



Digital Marketing kya hai -(what is digital marketing in hindi)


Digital Marketing का मतलब होता है या उसे कहा जाता है Digitali लोगो तक सामान को पहुँचाना  अब आप जानना चाहते होंगे की digital marketing के अंदर क्या क्या आता है तो में आप को बता दू इसके अंदर social marketing, search engine, email marketing, content marketing, Mobile marketing जैसी कई चीजे आती है ,और Digital Marketing में सबसे चीज आती है google adword के ads चलाना ये सभी चीजे से मिलकर Digital marketing बना है
Digital marketing course online

Digital marketing कौन -कौन कर सकता हैं 


Friends अगर आप Digital Marketing सीखना चाहते है तो उसके लिए आप को कोई भी degree की जरुरत नहीं है अभी आप चाहे 12 class  मै हो या कोई भी class में आप Digital Marketing सीख सकते हैं और कोई भी इंसान इसे सीख सकता हैं बड़े ही आराम से Digital Marketing सिखने के लिए बस आप को एक computer और internet की जरुरत पड़ेगी अगर आप के पास smartphone है तो भी आप बड़े आसानी से सीख सकते है



अगर आप डिजिटल मार्केटिंग कोर्स खरीदना चाहते हो तो यहां से खरीद सकते हो👇👇👇👇Only 199 Rs. 
Buying Digital marketing course click here
Digital marketing full video course


Digital marketing course all information

Digital Marketing course कहा से करे (digital marketing examples)


अगर आप Digital Marketing course करना चाहते  है तो आप कही से भी कर सकते है आप computer center पर जाकर या घर बैठ कर free में भी सीख सकते है आप को बस article पड़ना है और आप YouTube पर video देख कर भी सीख सकते है हमारी website पर भी कही article है Digital Marketing के releted अगर  आप चाहे तो अपनी knowledge पढ़कर बड़ा सकते है अगर आप free मै certificate लेना चाहते  है तो आप google से Digital Marketing course free में कर सकते और certificate भी ले सकते है ,इससे आसान तरीका और कही भी नहीं मिलेगा free में Digital Marketing course करने का
Digital marketing course Kaise kare all information

Digital marketing आने वाले समय के लिए क्यों जरुरी हैं। 


अगर बात 10 year पहले की बात करे तो digital marketing का कोई काम नहीं था क्यों की तक सभी लोग TV, और news paper पड़ना पसंद करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है आज कल सभी लोग facebook, twitter, instagram etc. जैसी socail media पर ज्यादा active रहते है इसलिए Digital Marketing की जरुरत नहीं थी क्यों की तब सभी company's अपने ads TV channel और news paper पर चलाती थी लेकिन आज के Digital ज़माने में सब कुछ online हो गया है इसलिए सभी company अपने ads campaigns चलाती है जिससे बह अपना products को parmote करती है इसलिए Digital Marketer की जरुरत होती है और आज कल ज्यादा तक start up online खुल रहे है जिससे आज के जमाने मै Digital Marketero की ज्यादा जरुरत होगी और आने बाले समय में यह एक बहुत बड़ा field होगा


Digital marketing course kaise kare all information in Hindi

Digital Marketing सिखने के बाद आप कैसे पैसा कमा सकते है 


Digital marketing सीखने के बाद बहुत जगह से पैसा कमा सकते है आप किसी भी company में काम कर सकते है या अपना business खोल सकते है या आप अपने घर पर बेठ कर FIVER के जरिये काम कर सकते है आप अपना course बना कर internet पर sell भी कर सकते है

यह भी पढें :- Affiliate Marketing Kya he or usko kaise suru kare in Hindi

Digital marketing se paise kamane ke tarike


Digital marketing आज के ज़माने में व्यापार करने का एक बहुत ही ज़रूरी माध्यम बन चुका है। इसीलिए बहुत सारे ऐसे education center हैं जो कि Digital marketing की trading देते हैं। इसे कोई भी कर सकता है। व्यवसायी हो या कोई छात्र, ये सभी के लिए लाभदायक है।

अगर आप एक बार Digital marketing की treding ले लेते है तो आप जानेंगे कि इसके बहुत सारे फायदे है:


अपना Business शुरू करे


अगर आपकी लेखन क्षमता अच्छी है तो Digital marketing की trending लेकर अपनी blogging website शुरू कर सकते है। अगर आप पहले से ही अपने उत्पाद या फिर सेवा बेचते हैं, तो आप e-commerce website के जरिये अपने काम को all word में फैला सकते हैं।


यह भी पढें :- Wooplr Kya He? Wooplr Par Online Shopping Store Bnakar Paisa Kaise Kmaye In Hindi

SEO Executive बने


SEO executive का काम website की ranking ko organic traffic के जरिए बेहतर करना होता है। इसके लिए seo executive को keyword research, link building और rich content के जरिए website को search engines जैसे कि google, bing, yahoo etc. पर ऊपर लाना होता है। यानी website को पहले पेज पर लाना होता है।

Social Media Marketer बने


Social media marketer का काम product और सेवाओं की marketing social media के जरिए करना होता है। आपको यह समझना होता है कि लोग कैसे brand ले रहे है और क्या response मिल रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि आजकल social media platforms की कमी नहीं है। Facebook, Twitter YouTube, Instagram आदि ऐसे बहुत सारे platforms हैं जो कि हम रोज़ मर्रा की life में use करते हैं। इसका उद्देश्य costumer का ध्यान आकर्षित करना होता है। इससे Online marketing को भी बहुत फायदा मिल रहा है।


यह भी पढें :- Ayushman Bharat Yojana All Information In Hindi | Ayushman Bharat Yojana Registration Process

Email Marketer बने


वह marketing जिसमें किसी उत्पाद और सेवा का promotion costumer को Email के notifications के द्वारा किया जाता है, email marketing कही जाती है। Email marketer का काम costumer की जिज्ञासा जो कि किसी उत्पाद और सेवा को लेकर होती है, Email भेज कर बड़ाना होता है।Email marketer को यह बात ध्यान रखनी चाहिए कि email कैम्पेन के लिए Content high quality का और आकर्षित हो।


Mobile Marketer बने


आज कल mobile phones का use लगभग सभी लोग करते हैं। Mobile marketer costumer को उनके nature और जरूरत के हिसाब से contact करता है। जिससे यह जान पाए कि costumer किस तरह के उत्पाद को उत्सुक हैं और फिर उन्हीं की जरूरत के मुताबिक product की advertising करता है।


Content Writer बने


Content writer को websites,emails,online advertising और social media platforms के लिए उच्च गुणवत्ता का Content तैयार करना होता है। जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग जिस उत्पाद और सेवा के लिए जिज्ञासु है, उसमें intereste दिखाये और Buy करे।

यह भी पढें :- General Categori Reservation Rules Passed In Central Goverment Of India

Digital Marketing salary in india (digital marketing jobs)


new Digital Marketing salary कम से कम 3 lakh /YEAR के आस-पास होती है क्यों की इस filed में  जितनी आप को experience होता जायेगा बस वैसे ही आप की sellery बढ़ती जाएगी अगर आप को 4 से 9 yaer का xperience है तो आप की sellery 12
lakh /YEAR हो सकती है  अगर आप को इस field की अच्छी information हो जाती है या आप इसके master हो जाते हो तो आप सोच भी नहीं सकते हो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हो



Friends मैंने आप को इस article मै बताया हैं Digital Marketing kya hai -(what is digital marketing in hindi ) और उनको कैसे करे, क्या उससे पैसा कमा सकते हैं। अगर आप को ये article अच्छा लगा तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ share जरूर करे ताकि उसको भी पता चले। अगर आपको कोई सूचन या सुझाव हे तो हमे comment में बता सकते है अगर आप का कोई सबाल है तो आप  comment कर के पूछ सकते है में आपके सवाल का जवाब जरूर दूँगा।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Friends If you have any problems let us know in the comments.