Honor View 20 lunch date price and specification in India for 29 January
Hello friends Namskar Aj me is article me btayenge ki ajkal india me bahut hi khalbli maci hui he ese smartphone jese ke honor view 20 ke bare puri jankari lenge or apko honor view 20 ke bare me all information provide karane ki kosish krunga.
Honor View 20 lunch date in India
29 जनवरी को भारत में उठेगा Honor View 20 से पर्दा 48 megapixel ka Real senser he. Smartphone me Amazon India पर लिस्ट हुआ Honor View 20
Mobile heandset company Huawei ka sub brand honor ne Indian market me new smartphone Honor View 20 ko lunch karne ja rahi he. Honor V20 के ग्लोबल वेरिएंट honor view 20 को 29 जनवरी को India में lunch किया जाएगा। इस बात की पुष्टि company honor द्वारा भेजे मीडिया इनवाइट से हुई है। बता दें कि, सेल्फी सेंसर में छेद वाले इस स्मार्टफोन को पेरिस में 22 जनवरी को आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाना है।
View 20 price in India
Isse pehle bta de ki पिछले साल 27 दिसंबर को कंपनी ने China market में Honor V20 smartphone ko lunch kiya tha. अब कंपनी इसके ग्लोबल वेरिएंट यानी Honor View 20 को भारत लाने की तैयारी में है। honor v20 के लॉन्च के ठीक एक दिन बाद ही हॉनर व्यू 20 को e-commerce website Amazon India पर लिस्ट कर दिया गया था। आज Honor India द्वारा किए ट्वीट में भी इस और इशारा किया गया है कि Honor View 20 स्मार्टफोन अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा। कुछ समय पहले company pareses conference जारी कर इस बात को comfarm कर चुकी है कि honor view 20 के लिए amazon India Retail partner hoga.
हम सब जानते हैं कि Honor V20 का ग्लोबल वेरिएंट होगा Honor View 20। ऐसे में उम्मीद है कि दोनों के स्पेसिफिकेशन एक दूसरे से मिलते जुलते होंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो कंपनी ने ट्वीट करते हुए इस बात की और इशारा किया है कि हॉनर वी20 की तरह Honor View 20 में भी 48 megapixel का ai senser होगा।
Honor View 20 specification
डुअल-सिम Honor V20 उर्फ हॉनर व्यू 20 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित मैजिकयूआई 2.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.4 inch का full-hd+ (1080x2310 pixels) tft LCD Display है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इसमें कंपनी के लेटेस्ट 7एनएम octa-core हाइसिलिकॉन किरिन 980 processor का इस्तेमाल हुआ है। rem के दो विकल्प हैं- 6 GB और 8 GB । इनबिल्ट स्टोरेज के भी दो विकल्प हैं- 128 GB और 256 GB । फोन में microhd card के लिए कोई सपोर्ट नहीं है।
Camera setup की बात करें तो Honor view 20 में 48 megapixel का Sony IMX586 सेंसर है। यह प्राइमरी सेंसर एफ/1.8 अपर्चर, 960 फ्रेम प्रति सेकेंड स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट, ऑटोफोकस, एआई एचडीआर और एलईडी फ्लैश से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में 3D Time of Flight (ToF) सेंसर भी काम करेगा। इस पर image का डेप्थ कैपचर करने की जिम्मेदारी है। front penal पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। एआई फोटो, नाइट सीन, पोर्ट्रेट, फन एआर, टाइम-लैप्स फोटोग्राफी और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर इस फोन का हिस्सा हैं।
Honor View 20 smartphone feature
Honor view 20 की बैटरी 4,000 Mah की है। यह fast charging sport करती है। कंपनी ने पहले ही बताया था कि Honor view 20 लिंक टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से फोन अपने आप ही डेटा और वाई-फाई के बीच स्विच कर लेता है। ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर फोन का हिस्सा हैं। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिए गए हैं।
Honor View 20 lunch, price, specification
Model :- Honor View 20
Color. :- Black, Blue, Red.
Price :- something ₹40,000
Display :- 6.40 inch
Prosesar :- octa-core
Front camera :-- 25 megapixel
Regulations :-- 1080x2310 pixel
Ram : 6 GB
Os :-- android 9
Storage :-- 128 GB
Real camera :-- 48 megapixel
Battery :-- 4000 MAh
To friends is article se apko honor View 20 ke bare me apko information MIL cuki hogi. And apko hamara article pasnd aya hoga agar pasand aya he to usko apke friends or family ke sath share jarur kare.agar apke pass hmare liye koi sucan ya sujav he to ap comment karke jarur btaye.
0 टिप्पणियाँ
Friends If you have any problems let us know in the comments.