About Me

PhonePe mobile wallet account se paise kaise transfer kare all information in Hindi

mobile wallet account phonePe Se Paise Transfer kaise Kare

PhonePe mobile wallet account se paise kaise transfer kare all information in Hindi

Top 3 Way To Send Money Using PhonePe Mobile Wallet


Hi friends, अभी हाल में Indian Government ने सभी Mobile Wallet company को KYC verification करने का निर्देश दिया है. Paytm, PhonePe, google pay लगभग सभी Popular Mobile Wallet company ने अपने Customer से KYC Verification भी Complete करा लिया है. यहाँ पर हम बात करने वाले है PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kare? यानि PhonePe से Account Number, Mobile Number and UPI से हम पैसे कैसे दूसरे को transfer कर सकते है.



यहां से PhonePe wallet application Download कर सकते हैं,अगर आप यहां से डाउनलोड करेंंगे तो आपको 500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा 

👇👇👇👇👇Download Link 👇👇👇👇👇
👉👉Phone pay application click here 

https://phon.pe/ru_PiralKYuk

क्योकि जब से Paytm Payment Bank Service आया है, तब हम में से बहुत से user को Paytm से paise Transfer करने में Problem fetch हो रही है और जिसका KYC verification नहीं है वो paytm से payment send भी नहीं कर सकता है. और paytm का Charge भी बहुत ज्यादा कर रहा है।

यह भी पढें :- phone pe new account बनाना हैंWallet App PhonePe Par New Account Kaise Banaye all information in Hindi


मैं Paytm और PhonePe दोनों को Continuously Use कर रहा हूँ. जब Paytm starting में Lunch हुआ था तो इसमें पैसे Transfer करने पर किसको add करने पर cash back offers मिलते थे. लेकिन धीरे-धीरे सब खतम हो गया है, अब इस समय Paytm पर हमें Money transfer करने पर कोई भी Cashback नहीं मिलता है. और अगर आप बैंक में पैसे transfer कर रहे हो तो आपको और भी 4% charge कर रहा है।

यह भी पढें :- Phone pe costumer care number and toll free number List all information


जबकि PhonePe जब से Launch हुआ है, तब से हमें Mobile Recharge, Bill Payment, Money Transfer पर Cashback Offer मिल रहा है. यहाँ तक की इसमें हमें New account जोड़ने पर भी पैसा मिलता है. PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kare? इसके बारे में information हासिल करने से पहले हम जानते है की PhonePe में अपना Bank Account कैसे Add करते है. क्योकि इसको लेकर बहुत से लोगो को problem है.

यह भी पढें :- Digital Marketing Kya Hai। Digital Marketing Course Kaise Kare In Hindi

How to Add New Bank Account in PhonePe wallet 

Phone pe mobile wallet me bank account link kaise kare in Hindi
PhonePe में Bank Account Add करना बहुत आसान है, बस इसके लिए हमारे पास एक ऐसा Phone Number होना चाहिए जो की हमारे Bank Account से Linked हो और हमें उसी Number से Phone account भी create करना होता है. PhonePe Account Create हो जाने के बाद, हमें My Account Option में जाना होता है और Bank Account Option पर click करना होता है. उसके बाद हमें अपने Bank का नाम Search करके उसे Connect करना होता है. Bank Connect करने के बाद हम UPI PIN Setup कर सकते है. ( जो हमारा phone number है वो 1 bank में 1 ही account से Linked होना चाहिए)

यह भी पढें :- Affiliate Marketing Kya He Or Usko Kaise Suru Kare In Hindi

Phonepe Account Setup कर लेने के बाद, हम PhonePe से Money Send करने के लिए तैयार है. इस समय हम Mobile recharge, Bill recharge, DTH recharge, Wallet Topup & Withdrawl के साथ-साथ इन तरीको एक PhonePe Account से दुसरे PhonePe account या bank account में पैसे transfer कर सकते है. यानि हम दूसरे के account में Payment में भेज सकते हैं



Phonepe account से आप इस तरह से पैसे भेज सकते हो।
PhonePe Register Phone Number पर पैसे Send कर सकते है.UPI Address से पैसे Transfer कर सकते है.Bank Account में पैसे Send कर सकते हैं

Bank Account Link करने के बाद हम इन तीन तरीको का Use करके फ़ोनपे से पैसे Transfer कर सकते है. चुकी हमें पैसे transfer करने में अक्सर Problem होता है इसलिए हम इन सभी तरीको के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से जानते है.

यह भी पढें :- RBI 10 New Rules And Guidelines For Online Mobile Wallet Companys 2019, Fraud Mobile Wallet In New Rules For India

PhonePe Mobile Number Par Paisa transfer Kaise kare all information in Hindi

mobile wallet account phonePe Se Paise Transfer kaise Kare
किसी भी Smartphone Wallet से पैसा transfer करने का सबसे आसान और सबसे Best तरीका हैं, आज Paytm इतना Popular है तो केवल इसी तरीके की वजह से और अभी Google Tez Mobile Wallet भी कुछ ऐसे ही Services को लेकर Popular है.



अगर किसी व्यक्ति के पास PhonePe register account है तो हम direct उसके Mobile Number की मदद से उसे पैसा Transfer कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उससे पैसे Receive भी कर सकते है अपने PhonePe Mobile Number की मदद से,
PhonePe Mobile Number Par Paisa transfer Kaise kare all information in Hindi
बस इसके लिए हमें अपना PhonePe App Open करना होगा और “To Contact” Option पर click करना होगा किसी के Mobile Number पर पैसे Send करने के लिए. जैसे हम To Contact पर click करते है हमारे सामने Phone में Saved सभी Contact list आ जाते है. बस हमें यहाँ से उस Contact को Select करना होगा. Contact Select कर लेने के बाद, जो Amount हमें अपने PhonePe Account से Mobile Number पर Send करना है. उतना amount enter करना होगा और Send पर Click कर देना होगा. उसके बाद Instant Money transfer हो जायेगा.



UPI Address se Paisa transfer Kaise kare in Hindi 

UPI Address se Paisa transfer Kaise kare in Hindi
UPI Address के द्वारा भी PhonePe Se Paisa Transfer करने का तरीका लगभग एक जैसा है. लेकिन इसमें हमें Mobile number की जगह UPI Address Select करना होता है. UPI यानि Unified Payment Interface एक Secure तरीका है Online Transaction करने के लिए इससे हम अपने Bank details को Hide करके Money Send या Receive कर सकते है. PhonePe में हम यह Feature मिलता है, बस इसके लिए हमें, PhonePe Mobile App में जाने के बाद To contact Option पर click करना होता है. जैसा की हम Mobile Number पर पैसे Send करने के लिए करते है. लेकिन यहाँ पर हमें Contact Option से “Contact” की जगह UPI Option Select करना होता है. इसके बाद हमें वो UPI Address Select करना होता है. जहा पर पैसे Send करना चाहते है और फिर Add UPI पर click कर देना होता है. UPI Address Add करे के बाद फिर से हमें वही Process करना होता है जैसा की हम PhonePe Mobile Number से पैसे Transfer करते समय कर चुके है. हमें जितना पैसा Send करना वो amount add करना होता है और पैसे Transfer करने होते है.

यह भी पढें :- Ayushman Bharat Yojana All Information In Hindi | Ayushman Bharat Yojana Registration Process

Bank Account Par Paisa transfer Kaise kare in Hindi 

Bank Account Par Paisa transfer Kaise kare in Hindi
अगर हमें PhonePe से ऐसे किसी व्यक्ति के पास पैसे Send करने है जिसके पास Bank account तो है लेकिन PhonePe wallet Account नहीं है या Bank में Register Phone Number नहीं है. तो ऐसे में हम PhonePe Payment System का Use कर सीधे उस व्यक्ति के Bank Account में पैसे Transfer कर सकते है. लेकिन उसके लिए हमारे पास कुछ Details होना चाहिए, उस व्यक्ति का Account Number जिसे हम पैसा Send करना चाहते है. व्यक्ति का नाम जो Bank Passbook पर दर्ज हो. Bank Branch का IFSC Code जिस Branch से Bank Account Open किया गया हो. अगर ये सभी चीज़े है तो हम PhonePe wallet का Use करके किसी के Bank Account में पैसे Send कर सकते है. बस इसके लिए हमें PhonePe को Open करना होगा और उपर बाताये गए Process की तरह “To Contact” Option पर click करना होगा. Click करने के बाद “Bank Account ” Option Select करना होगा और Add Bank Account पर Click करना होगा. उसके बाद हमें उस व्यक्ति का IFSC Code, Name और Account Number को डालना होगा. Bank Detail दर्ज कर लेने के बाद हमें Amount दर्ज करना होगा जितना उस व्यक्ति के Bank Account में transfer करना चाहते है वो उसके बाद Send पर click करके paise Send करने होंगे.


Bank Account Par Paisa transfer Kaise kare in Hindi
तो friends, आपको  PhonePe Se Paise Kaise Transfer Kare इस problem का solution  जरुर मिल गया होगा। यह सवाल शायद पहले आपको थोडा Problem में कर सकता था. लेकिन यहाँ पर बताये गए PhonePe  Money transfer तरीको को जान लेने के बाद यह सभी आसान हो गया होगा. मुझे लगता है की अब सभी लोग आसानी के phonePe से Money Send कर सकते है. और किसी भी problem नही होगी। अगर आपका कोई सवाल हैं तो मुझे Comment करके जरुर बताए ताकि उसका भी solution करने की कोशिश करुगा।

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ

Friends If you have any problems let us know in the comments.