प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022 की संपूर्ण जानकारी । Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana all information in Hindi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, Kisan Samman Nidhi Yojana
Update : बिहार, उतरप्रदेश, और गुजरात में पंजीकरण Start हो गया है
नमस्कार दोस्तों आज हम फिर से आपके सामने हाजर हुए हे new article के साथ । आज हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में बताएंगे इस योजना को सरकार ने किसानों के हित में रहकर सोचा है ताकि सभी किसान भाइयों का भला हो सके सरकार की इस पहल से सभी किसान ऊपर उठेंगे,
हमारे इस article में आप किसान सम्मान निधि योजना की संपूर्ण जानकारी देंगे दोस्तों यदि आप भी pardhan (mauntri kishan samman nidhi yojana) प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के बारे में जानकारी पूरी लेना चाहते हैं तो पूरा article ध्यान से पुरा तक पढ़े।
तो दोस्तों हाल ही में आम बजट 2019 जारी हुआ है | इस बजट में किसानों का खास ख्याल रखा गया है, सभी गरीब किसानों को वार्षिक ₹6000 देने के लिए एक new scheme का प्रारंभ हुआ है इसका नाम है pardhan mauntri kishan Samman Nidhi yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ) घोषणा के बाद से ही यह योजना बहुत चर्चा में है | जहां congress कह रही है की सालाना ₹6000 देकर सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है वहीं BJP का कहना है कि किसानों के उत्थान के लिए यह अपनी तरह की एक पहली योजना है |
हाल ही के एक भाषण में नरेंद्र मोदी जी ने कहा कि congress सरकार ने कुछ state में किसानों के कर्ज माफ तो किए लेकिन उनसे सभी किसानों का भला नहीं हुआ इसीलिए ऐसी scheme की आवश्यकता थी जो गरीब किसानों को भी फायदा पहुंचा सके, इसीलिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना । Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana का प्रारंभ हुआ | हम जानते हैं कि इस योजना से संबंधित कई प्रश्न हमारे किसान भाइयों के दिमाग में हैं इसीलिए इस article में हम आपको pardhan muntri kishan Samman Nidhi yojana की all information देंगे |
Note : ध्यान रहे इस योजना को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Yojana) पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के नाम से भी जाना जा रहा है |
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana
योजना के तहत सभी लाभार्थी किसानों को सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी यह ₹6000 तीन किश्तों (2000,2000,2000) में दिए जाएंगे |अच्छी बात यह है यह पैसा डीबीटी के जरिए सीधा किसानों के bank account में जमा हो जाएगा | यह योजना 1 दिसंबर 2018 से लागू कर दी गई है पहली किस्त जल्द ही जारी होगी |
इस scheme से देश के लगभग 12 करोड किसानों को लाभ मिलेगा | अंतरिम बजट में इस योजना के लिए 75000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है |
आइए सबसे पहले जानते हैं किसी योजना का लाभ किन किन किसानों को मिलेगा |
किसान सम्मान निधि स्कीम के लिए पात्रता
इस योजना के अंतर्गत केवल उन्हीं लघु और सीमांत किसानों को लाभ मिलेगा उनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम भूमि हैबड़े आर्थिक रूप से समृद्ध किसानों को इस योजना में सम्मिलित नहीं किया जाएगा
पीएम किसान सम्मान योजना के लाभ
देश के सभी छोटे किसानों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधानडीबीटी से account में डायरेक्ट transfer | इसकी वजह से इस योजना में किसी भी तरह के भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी । बे-बे हजार की तीन किस्तों में भुगतान किया जाएगा।
Pm kishan samman Nidhi yojana me apply ke liye jaruri document
इच्छुक किसान के पास adharcard होना अनिवार्य है किसी भी bank में account होना आवश्यक है और bank account और Adhara card लिंक होने चाहिए मांगे जाने पर किसानों को जमीन के document दिखाने होंगे
( पहली किस्त के लिए आधार कार्ड जरुरी नहीं है )
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना online / offline apply | Registration form 2019
सभी किसान भाई जानना चाह रहे हैं इस योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें | क्या applications फॉर्म भरना होगा या फिर registration online होगी ? यह कुछ ऐसे प्रश्न है जिनका उत्तर किसान भाई जानना चाहते हैं |
आप सभी को बता दें कि जल्द ही applying लिए जाएंगे | बजट के भाषण में यह बात स्पष्ट नहीं कही गई कि आवेदन कैसे किए जाएंगे | आशा है कि अन्य योजनाओं की तरह भी इस योजना के अंतर्गत भी online ही लिए जाएंगे और किसानों का Registration भी online ही होगा |
जैसे ही आप से संबंधित अन्य information हमें मिलेगी हम आपको इसी article में update करेंगे |
तो दोस्तों हमने आपको pm kishan samman nidhi yojana के बारे में पुरी जानकारी देने कि कोशिश की हे यह जानकारी आपको जरुर काम आयेगी होगी। उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट पसंद जरूर आई होगी । अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो इसको आगे जरूर भेजे ताकि दूसरे लोगों को भी पता चले और जानकारी काम आ सके। अगर आपको हमारे लिए कोई सूचन या सुझाव हे तो आप हमें Comment करके जरूर बताये
| धन्यवाद | Thank You
0 टिप्पणियाँ
Friends If you have any problems let us know in the comments.