About Me

Samsung Galaxy M30 price, lunch date and specification in Hindi

Samsung Galaxy M30 price, lunch date और  specification के बारे में पुरी जानकारी हिन्दी में

Samsung Galaxy m 30 price lunch date and specification in Hindi
Hi friends आज हम फिर से आपके सामने हाजर हुए हैं नए article के साथ आज हम इस article में जानेंगें कि Samsung Galaxy M 30 के बारे में उसकी selling started date and price in India इसके बारे में पुरी जानकारी देने वाले है।

Samsung अपने इस phone में सुपर-एमोलेड इनफिनिटी वी Display होगी एक्सीनॉस 7904 processor से लैस होगा Samsung Galaxy M30Samsung Galaxy M30 में 5,000 MAh की battery होगी

Samsung Galaxy M 30 lunch date in India 


Samsung ने January महीने में अपनी Galaxy M series को Indian market में उतारा था। इस series के दो smartphone market में पेश किए गए जिन्हें Costamer द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। अब News एजेंसी आईएएनएस ने information दी है कि company इस series के तीसरे phone Samsung Galaxy M30 को February month में 15,000 रुपये की शुरुआती price में lunch करेगी। Samsung Galaxy M30 handset triple rear camera setup और 5,000 MAh की battery के साथ आएगा। selling मार्च month पहले week से शुरू होगी। याद रहे कि Samsung Galaxy M10 और Samsung Galaxy M20 को market में पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है।

Samsung Galaxy M30 की India में price और specification

Samsung Galaxy m 30 lunch, price and specification in India
Samsung अपने इस phone में सुपर-एमोलेड इनफिनिटी वी Display देगी। phone में Latest एक्सीनॉस 7904 processor दिया जाएगा। माना जा रहा है कि Samsung Galaxy M30 का 4 GB Ram + 64 GB इनबिल्ट storage वेरिएंट होगा। Device का 6 GB Ram + 128 GB storage वेरिएंट भी लाया जा सकता है।

याद रहे कि Samsung ने Galaxy m series के दो नए फोन Galaxy M20 और Galaxy M10 को January महीने में lunch किया था। Samsung Galaxy m10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 GB Ram/ 16 GB storage वेरिेएंट मिलेगा। 3 GB Ram/ 32 GB storage Model 8,990 रुपये में selling किया जाएगा। Samsung Galaxy M20 का 3 GB Ram / 32 GB Storage वेरिेएंट 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके 4 GB Ram / 64 GB storage वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।

Samsung Galaxy M 30 price in India


Old report के मुताबिक, Samsung Galaxy M30 smartphone octa-core एक्सीनॉस 7904 processor और full-HD+ Disply के साथ आएगा। Samsung Galaxy M20 की तरह Samsung Galaxy M30 में 5,000 MAh की battery होगी। new Samsung phone ग्रेडिएंट फिनिश से भी लैस होगा। इसके blue and black color वेरिएंट होंगे। 159x75.1x8.4 मिलीमीटर डाइमेंशन और 175 ग्राम वज़न होगा।

Samsung Galaxy M 30 Specifications 


Display

6.38 inch

Furnt camera

16- megapixel

Resolution

1080x2220 pixel

Ram

4 GB

Os

Android

Storage

64 GB

Rear camera

13-megapixel + 5-megapixel + 5-megapixel

Battery Limits

5000 MAh

तो friends आज बस इतना ही बस । तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह article पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारो के साथ जरूर करे। अगर आपके हमारे लिए कोई सूचन या सुझाव हे तो आप हमें Comment करके जरूर बताये।
                                   | धन्यवाद  thank you |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ