About Me

All Bank Account Balance Check Number । 30 सेकंड में बैंक बैलेंस चेक करें

30 सेकंड में बैंक बैलेंस चेक करें – All Bank Account Balance Check Number


Bank Balance Check


अब बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको ब्रांच या एटीएम पर जाने की जरुरत नहीं है| इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 तरीकें बताने वाले है जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ऑनलाइन ही अपने किसी भी अकाउंट का Bank Balance Check चेक कर सकते है।


How to Check Bank Balance Online


#1 Missed Call देकर बैलेंस देखे?

#2 USSD Code से बैलेंस जाने?

#3 App से बैंक बैलेंस पता करे?

#4 Account No से बैलेंस चेक करे?

#5 SMS Banking से बैलेंस जांचे?


Balance Equiry FAQ’s


How to Check Bank Balance Online


बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपके पास कुछ बेसिक चीजे होनी चाहिये, जैसे –


एक स्मार्टफ़ोन

इन्टरनेट कनेक्शन और

खाते से लिंक मोबाइल नंबर|

हालाँकि आप Keypad Phone से भी इस सुविधा का लाभ ले सकते है लेकिन उसके लिए भी रजिस्टर मोबाइल नंबर आवश्यक है|


तो आइये जानते है अपने बैंक का बैलेंस


#1 Missed Call देकर बैलेंस देखे?


हर बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक Missed Call Number जारी किया हुआ है|


रजिस्टर मोबाइल नंबर से इस नंबर पर मिस्डकॉल देने पर आपके खाते में कितना बैलेंस है यह ज्ञात हो जाता है|


आपको बस इतना करना है की नीचे दी गई लिस्ट में अपने बैंक के नंबर पर कॉल करना है और दो घंटी के बाद Call कट कर देना है|


जिसके कुछ ही समय में SMS के द्वारा आपको Account Balance की जानकारी प्राप्त हो जायेगी|


All Bank account balance check Missed Call Number



SBI Bank  Balance 9223766666

PNB Bank  Balance 18001802223

ICICI Bank  Balance 9594612612

Axis Bank Balance 18004195959

HDFC Bank Balance 18002703333

Canara Bank Balance 09015483483

Andhra Bank  Balance 09223011300

BOB Balance 8468001111

BOI Balance 09015135135

Indian Bank  Balance 9289592895

Yes Bank Balance 09223920000

Union Bank  Balance 09223008586

UCO Bank  Balance UCOBAL <mPIN> to

56161

Vijaya Bank Balance 09243210480

IDBI Bank Balance 18008431122

Kotak Bank Balance 1800 274 0110

Allahabad Bank Balance 09223150150

Dhanlaxmi Bank Balance 8067747700

Indusind Bank Balance 18002741000

Syndicate Bank Balance 9210332255

Dena Bank Balance 09289356677

Tamilnad Mercantile Bank Balance 09211937373

Central Bank Balance 9555244442

Karnataka Bank Balance 18004251445

Karur Vysya Bank Balance 09266292666

Federal Bank Balance 8431900900

Indian Overseas Bank Balance BAL<space>

last 4 digit Account No

South India Bank Balance 09223008488

Saraswat Bank Balance 9223040000

Corporation Bank Balance 09289792897

Punjab & Sind Bank Balance 7039035156

Bandhan Bank Balance 9223008666

RBL Bank Balance 18004190610

DCB Bank Balance 7506660011

Catholic Syrian Bank Balance 8828800900

AU Finance Bank Balance 18001202586

IDFC Bank Balance 18002700720

India Post Payment Bank Balance 8424046556

Kerala Gramin Bank Balance 9015800400

Karnataka Gramin Bank Balance 9015800700

Fino Payment Bank Balance 9015800400

Zila Sahkari Bank Balance Not Available

(Note:- यदि आपका बैंक इस लिस्ट में नहीं है तो नंबर जानने के लिए आप Comment कर सकते है|)


वे 3 वजह जिसके कारण मिस्ड कॉल नंबर काम नहीं करेगा|

मुख्यतौर पर तीन कारणों से बैलेंस इन्क्वायरी नंबर पर मिस्डकॉल देने पर आपको Account Balance की जानकारी नहीं मिलेगी –


1 Indian Dialling Code


कुछ ऐसे बैंक है जिनमे मिस्ड कॉल सुविधा काम ना करने पर आपको नंबर के आगे +91 का इस्तेमाल करना होगा|


2 Link Mobile Number to Bank Account


यदि आपका मोबाइल नंबर खाते से लिंक नहीं है तो ऐसे में भी बैलेंस की जानकारी नहीं मिलेगी, इसके लिए –


सबसे पहले अपने नजदीकी ब्रांच पहुंचे|

पर्सनल डिटेल्स अपडेट करने का फॉर्म प्राप्त करे|

उसमे नाम, खाता नंबर और एक्टिव मोबाइल नंबर दर्ज करे|

फिर सेल्फअटेस्ट करने के लिए अपने हस्ताक्षर करे| और

आखिर में आधार कार्ड और पासबुक फ्रंट कॉपी के साथ सबमिट कर दे|

(यह तरीका नये रजिस्ट्रेशन के लिए है| केवल मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आप नेट बैंकिंग का Use कर सकते है|)


3 Register For Missed Call Banking


हाँ यह भी एक कारण हो सकता है क्योकि कुछ बैंक में इस फैसिलिटी का लाभ लेने के लिए पहले इसे एक्टिव करना पड़ेगा| जिसके लिए हर बैंक की जानकारी अलग-अलग है इसलिए आप ऊपर दिये गए मिस्ड कॉल नंबर लिस्ट में अपने बैंक पर क्लिक करके इनफार्मेशन ले सकते है या फिर Google भी कर सकते है|


#2 USSD Code से बैलेंस जाने?


यह एक Unstructured Supplementary Service Data है जो हर बैंक के लिए डिफरेंट होता है, जिसका यूज़ करके आप कई सारे काम कर सकते है, जैसे –


Balance Enquiry

Mini statement

OPT generation

Money Transfer and

Generation and change of MPIN

आपको बस अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए कोड को डायल करना है|


All Banks USSD Code List


Bank Name USSD Codes

Abhyudaya Co-op Bank *99*87#

Allahabad Bank *99*54#

Andhra Bank *99*59#

Apna Sahakari Bank *99*85#

Axis Bank *99*45#

Bank of Baroda *99*48#

Bank of India *99*47#

Bank of Maharashtra *99*61#

Bhartiya Mahila Bank *99*86#

Canara Bank *99*46#

Central Bank of India *99*51#

Corporation Bank *99*57#

DCB Bank *99*65#

Dena Bank *99*78#

Federal Bank *99*72#

Gujarat State Co-op Bank *99*90#

Hasti Co-op Bank *99*89#

HDFC Bank *99*43#

ICICI Bank *99*44#

IDBI Bank *99*49#

Indian Bank *99*58#

Indian Overseas Bank *99*52#

IndusInd Bank *99*69#

Janata Sahakari Bank *99*81#

Karnataka Bank *99*76#

Karur Vysya Bank *99*75#

Kotak Mahindra Bank *99*68#

Mehsana Urban Co-op Bank *99*82#

Nainital Bank *99*80#

NKGSB Co-op Bank *99*83#

Oriental Bank of Commerce *99*53#

Punjab & Sind Bank *99*71#

Punjab National Bank *99*42#

Punjab and Maharashtra Co-op Bank *99*88#

RBL Bank *99*79#

Saraswat Bank *99*84#

State Bank of Bikaner & Jaipur *99*70#

State Bank of Hyderabad *99*60#

State Bank of India *99*41#

#3 App से बैंक बैलेंस पता करे?


देश बहुत ही तेजी से डिजिटल हो रहा है और अगर आप इसके साथ चलते है तो अपना काफी समय और पैसा बचा सकते है|


इसके लिए आपको बस एक अच्छा सा ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प इनस्टॉल करना है जो आपको ना केवल अकाउंट बैलेंस बतायेगा, बल्कि कई सारे अन्य काम भी आसान बना देगा|


तो आइयें जानते है की ऐप्प से बैलेंस कैसे देखे –


Online all Bank account balance check application


1 Google Pay से बैलेंस चेक कैसे करे?


पहले गूगल पे ओपन करे और पासवर्ड डाले|

अब स्क्रॉल करे और सबसे नीचे आये|

वहां View Account Balance पर टैब करे|

फिर अपना बैंक खाता सेलेक्ट करे| और

आखिर में 6 डिजिट UPI PIN डालते ही बैलेंस आपके सामने होगा|


2 Paytm में बैलेंस कैसे देखे?


पेटीएम ऐप्प पर टैब करके उसे खोले|

अब My Paytm के सेक्शन में जायें|

फिर Balance & History पर क्लिक करे|

अपना बैंक खाते का चुनाव करे| और

UPI PIN इंटर करे, जिससे बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी|

Paytm Service Agent बनकर कमायें पैसे!


3 PhonePe से खाता बैलेंस कैसे पता करे?


पहले PhonePe App में login करे|

फिर Check Bank Balance पर क्लिक करे|

जिसके बाद बैंक अकाउंट सेलेक्ट करना है|

और फिर अपने 4 Digit का UPI Pin डालना है|

उसके बाद आपको बैलेंस दिखाई देगा|


4 BHIM App में बैलेंस कैसे देखे?


Password डालकर अपने BHIM APP Open करले|

फिर नीचे Bank Account के option पर click करे|

अब Request Balance पर click करे|

उसके बाद अपना 6 Digit का UPI Pin डाले|

और बैंक बैलेंस आपके सामने होगा|

(अगर अभी तक आपके पास कोई ऐप्प नहीं है तो बेस्ट रहेगा की आप Google Pay का इस्तेमाल करे|)


#4 Account No से बैलेंस चेक करे?


मैं आपको बता दूँ की यह सुविधा सामान्य बैंक धारकों के लिए नहीं है| वह व्यक्ति जिन्हें सरकार की तरफ से कोई पेंशन, सब्सिडी, जनधन क़िस्त या कोई सहायता रकम प्राप्त होती, वे ही अपने अकाउंट नंबर से बैलेंस चेक कर सकते है|


1 सबसे पहले PFMS Know Your Payment पर जायें|


2 अब आपको कुछ इस तरह का फॉर्मेट देखने को मिलेगा|


3 इसमें सबसे पहले अपने बैंक का नाम लिखकर, उसे सेलेक्ट करना है|


4 फिर दो बार अपना बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करना है|


5 अब Captcha Code डालकर, Sent OTP पर क्लिक करे|


6 जिसके बाद आपके आधार लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा|


7 उसे यहाँ इंटर करने के बाद सबमिट कर दे और आपके खाते की जानकारी आपके सामने होगी|


#5 SMS Banking से बैलेंस जांचे?


जब कोई भी तरीका काम ना करे तो आप SMS Alert को USE कर सकते है|


इसके लिए आपको अपने बैंक जाकर फॉर्म भरना होगा और एप्लीकेशन में Send SMS for Every Transaction पर टिक करना होगा|


जिसके बाद Form सबमिट करने के बाद जब भी आपके खाते से पैसे डेबिट या क्रेडिट होंगे आपको इसकी जानकारी SMS के द्वारा प्राप्त हो जायेगी|


अब कई लोग सोच रहे होंगे की जानकारी तो तब मिलेगी, जब लेनदेन होगा| लेकिन अगर हमें किसी भी समय बैलेंस देखने की आवश्यकता पड़ी तो ऐसे में हम क्या करेंगे|


इसके लिए मैं आपको बता दूँ की आप सभी तरह के छोटे-मोटे लेनदेन के लिए Google Pay या Phone Pay जैसे ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते है| जिसके बाद हर खरीदी पर आपको बैलेंस की जानकारी मिल जायेगी|


Balance Equiry FAQ’s


यहाँ खाता बैलेंस से जुड़े कुछ सवालों के जवाब दियें जा रहे है| अगर आपकी भी कोई Query है जो इस पोस्ट में कवर नहीं हुई है तो कृपया Comment में बतायें|


Q. मोबाईल से खाता बैलेंस कैसे चेक करे?


आप कई तरह से अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे –


1. Missed Call Banking

2. SMS Banking

3. USSD Code Banking

4. Net Banking

5. Talking to a Teller

6. SMS Alerts

8. Online Payment APP

9. Official Bank App

10. PFMS Website


Q. अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए मोबाइल नंबर को खाते से लिंक कैसे करे?


देखियें अगर आपके पास अकाउंट खुलवाते समय दिया गया नंबर है तो आप उसकी मदद से ऑनलाइन ही मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है| लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो आपको बैंक जाकर, फॉर्म भरना होगा और उसमे नयें नंबर की जानकारी देकर, डॉक्यूमेंट के साथ सबमिट करना होगा|


Q. SBI का अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करे?


तुरंत एसबीआई बैलेंस चेक करने के लिए आप दो तरीके इस्तेमाल कर सकते है| पहला अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9223766666 पर मिस्ड कॉल करे और दूसरा BAL लिखकर 9223766666 पर SMS भेज दे| जिसके कुछ ही सेकंड बाद आपको SMS के द्वारा बैलेंस जानकरी प्राप्त हो जायेगी|


Q. Aadhar Card से बैंक बैलेंस कैसे चेक करे?


देखिये आधार कार्ड से बैलेंस चेक करना बहुत ही मुश्किल होता है| इसके लिए आपको एक ऐप्प डाउनलोड करनी होगी और एक फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी जरुरत होगी| जिसके बाद जैसे ही आप आधार नंबर डालकर सबमिट करते है और अपना थम प्रिंट देते है आपको बैलेंस की इनफार्मेशन प्राप्त हो जाती है| लेकिन इससे बेहतर है की आप मिस्ड कॉल फैसिलिटी या पेमेंट ऐप्प से ही अपना बैलेंस देखे|


Q. अकाउंट का Mini-Statement कैसे देखे?


खाता मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए आप नीचे दिये गये नंबर पर, अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मिस्डकॉल दे सकते है –


HDFCBank – 1800 1802 703 355

SBI Bank – 9223 766 666

ICICI Bank – 9594 613 613

PNB Bank – 18001802223

Axis Bank – 1800 419 6969

IDBI Bank – 1800 8431133

Canara Bank – 09015734734


Q. क्या मोबाइल नंबर अपडेट, लो बैलेंस या मिनिमम बैलेंस की जानकारी के लिए बैंक कॉल करता है?


नहीं| बैंक किसी भी ग्राहक को ऐसी चीजों के लिए कॉल नहीं करता और ना ही अकाउंट नंबर, ओटीपी, UPI PIN या एटीएम कार्ड की जानकारी मागंता है| लेकिन यदि आपको ऐसा कोई कॉल आता है और वह दावा करता है की वह बैंक से बोल रहा है| तो कभी भी उस व्यक्ति पर भरोसा ना करे और ना उसे कोई जानकरी प्रदान करे|


Q. ग्रामीण बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?


देखिये ज्यादातर ग्रामीण बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर बैलेंस चेक करने से जुडी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है| ऐसे में आप केवल पेमेंट ऐप्प (गूगल पे) का इस्तेमाल करके बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है|


Q. Bank Balance Check करने के लिए App कौनसी है?


यहाँ पर मैं आपको सिर्फ 3 एप्लीकेशन बताऊंगा, जिस पर आप भरोसा कर सकते है| पहली गूगल पे, दूसरी फ़ोन पे और तीसरी है पेटीएम| आप इनकी मदद से कभी भी (24/7) बैलेंस चेक कर सकते है|


Bottom Line


उम्मीद करता हूँ की आपको बैंक बैलेंस चेक करने से जुडी सारी जानकारी प्राप्त हो गई होगी| यदि कोई ऐसा बैंक है जो लिस्ट में शामिल नहीं था या जिसका आप बैलेंस देखना चाहते है तो कृपया Comment Box में जरुर बतायें जिससे उस बैंक को हम add kar सके|


Note – सभी नंबर बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है और समय-समय पर अपडेट भी किये जाते है| अगर आपको कोई नंबर गलत लगे तो हमें बता सकते है ताकि अन्य लोगों को आसानी हो सके|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ