Amazon बेच रहा है हिंदू देवी-देवताओं की photos वाली टॉयलेट सीट, social media पर हो रहे हैं विरोध
E-commerce company amazon को social media पर हजारों लोगों के गुस्से के सामना करना पड़ा है. Company का विरोध खुदरा बिक्री मंच पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर दिखाए जाने के बाद हुआ है.
यह भी पढें -: PhonePe Mobile Wallet Account Se Paise Kaise Transfer Kare All Information In Hindi
यह भी पढें -: PhonePe Mobile Wallet Account Se Paise Kaise Transfer Kare All Information In Hindi
E-commerce company amazon को social media पर हजारों लोगों के गुस्से के सामना करना पड़ा है. Company का विरोध खुदरा बिक्री मंच पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरों वाले टॉयलेट सीट कवर दिखाए जाने के बाद हुआ है. देखते ही देखते amazon के खिलाफ 24,000 से ज्यादा ट्वीट किए गए. कुछ ट्वीट में तो विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को भी tag किया गया.
यह भी पढें :- Pm Modi Kisan Nidhi Yojana Ki Pehli Kist Karenge Jama
यह भी पढें :- Pm Modi Kisan Nidhi Yojana Ki Pehli Kist Karenge Jama
Contact करने पर amazon के प्रवक्ता ने पीटीआई से कहा कि amazon के सभी विक्रेताओं को company के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए. जो ऐसा नहीं करते हैं उन्हें कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है. उन विक्रेताओं को amazon के प्लेटफार्म से हटाया भी जा सकता है. प्रवक्ता ने बताया कि जिन product को लेकर सवाल उठाया जा रहा है उन्हें हमारे store से हटाया जा रहा है.
बता दें कि इससे पहले Canada में डोरमैट पर Indian झंडा छापने को लेकर भी amazon विवादों में आया था. इस घटना के बाद amazon का काफी विरोध हुआ था. विदेश मंत्री susma savraj ने इसे लेकर amazon को notice भी दी थी.
उन्होंने कहा था कि amazon इस मामले में बिना शर्त माफी मांगे और राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सारे product तत्काल वापस ले. सुषमा ने ऐसा ना करने पर amazon के अधिकारियों को आगे से वीजा जारी नहीं करने की चेतावनी दी थी. सुषमा की चेतवानी के बाद amazon ने कनाडा की अपनी website से तिरंगे वाले डोरमैट को हटा लिया था.
0 टिप्पणियाँ
Friends If you have any problems let us know in the comments.