About Me

Top 10 Best banks in India ki Full information, India’s Top 10 Best bank Full information

Top 10 banks in India ki Full information

Top 10 banks in India ki Full information

भारत की Top 10 Best Banks के बारे में पुरी जानकारी हिन्दी में


आज हम इस article मैं आपके साथ share करने जा रहे है india की सबसे best Top 10 banks की पुरी जानकारी।

कोई भी bank अपने सभी customers को 100% satisfy नहीं कर सकती, किसी न किसी वजह से customers को Bank से शिकायत तो रहती ही है। पर इसका मतलब यह नहीं की वो Bank अच्छी नहीं है।

हाँ यह बात सच है की कई Banks में employees का behavior अपने customers के साथ अच्छा नहीं रहता, खासकर public sector Banks में।

खैर वो सब छोड़िए आइये जानते  हैं india की सबसे बड़ी और सबसे अच्छी banks के बारे में जो की अपनी Services में सबसे best हैं और जहां आप अपना Account open करा सकते हैं।

यहाँ मैं Public sector और Private sector दोनों तरह की banks को शामिल करने वाला हूँ।


India’s Top 10 Best bank Full information

India’s Top 10 Best bank Full information

Public sector bank वो Bank हैं जिस पर Government की ownership होती है, करीब-करीब 50% से ज्यादा shares government के होते हैं, इसलिए इन banko पर पूरी तरह से government की पकड़ होती है।

दूसरी तरफ private banks वो होती हैं जिसके maximum shares किसी private party के पास होते हैं।

आइये देखते हैं India की सबसे बड़ी Best 10 Banks के बारे में पुरी जानकारी।

यह भी पढें :- Bank account se paise transfer karne ke liye Top best 5 apps in Hindi

1. State bank Of India


India की सबसे बड़ी Bank है State bank of India, हर City, village में इसकी branches फैली हुईं हैं। City में हर area में SBI की branches हैं।

India की आधी आबादी के saving account sbi bank में हैं, अभी-अभी jan dhan zero balance account की पहल ने SBI के customers में काफी इजाफा देखने को मिला।

SBI में आप Zero balance account भी open करा सकते हैं और साथ-साथ Regular saving account भी open करा सकते हैं।

State bank Of India ने Digital banking को बढ़ावा देने के लिए बहुत से Banking काम online provide करना Start किया है।

आप Online account apply से लेकर Online money transfer जैसे सभी काम Online Net banking से कर सकते हैं।


2. ICICI Bank (Private)


ICICI Bank (Industrial Credit and Investment Corporation of India) india की दूसरी सबसे बड़ी bank है। मेरे पास ICICI का saving account है जो की मैंने Online Apply किया था।

Digital banking में अगर सबसे आगे कोई है तो वो है ICICI bank he

अगर आप किसी Private bank में अपना saving/salary account open करने की सोच रहे हैं तो आपकी First पसंद होनी चाहिए ICICI

ICICI में आप Zero balance saving account भी open करवा सकते हैं जो की Pardhanmantri jan dhan के तहत आता है। इसके अलावा आप Regular saving account भी open करवा सकते हैं जो की Normal customers के लिए अच्छा है।

ICICI bank की iMobile Mobile banking Application सबसे best है, कोई भी Bank इस तरह की Application आपको provide नहीं करती फिलहाल।

बेहतर Digital banking का experience और best Debit cards अगर आपको चाहिए तो बिना सोचे-समझे ICICI में आप अपना account open करा सकते हैं।

3. HDFC Bank


ICICI bank के समकक्ष अगर कोई है तो वो है HDFC Bank जो की एक Private sector की Bank है।

HDFC में Account open करने के लिए आपके पास कम से कम 10,000 होना जरूरी है, मैं जिस Branch में गया था वह 20,000 deposit करने के लिए कहा गया। ऐसा इसलिए क्यूंकी कई customers account open करने के बाद अपना सारा पैसा निकाल लेते हैं जिसकी वजह से Banks को नुकसान होता है।

HDFC में आप Regular saving account open करा सकते हैं जिसमे minmium 10,000 maintain करके रखना पड़ता है।

HDFC की Internet banking, Mobile banking भी काफी अच्छी है। Payzapp wallet और chillr जैसे wallet भी HDFC की पहल है।

HDFC ने अभी-अभी कुछ city मे Online Account open करने की सुविधा शुरू की है जिसमे आप घर बैठे अपना account opening कर सकते हैं।

4. Axis bank


Axis bank india की third सबसे बड़ी private sector bank है। इसकी Head office mumbai में है और registered office ahmedabad city में है। Axis bank की 3300 branches india भर में है और 13,003 ATM’s की सुविधा उपलब्ध करती है।

Axis bank में आप Basic saving account open करा सकते हैं जो की Pardhanmantri Jan dhan account के तहत आता है जिसमें आप zero balance रख सकते हैं।

इसके अलावा आप Regular saving account भी apply कर सकते हैं जिसमे आपको 10,000 maintain करके रखना पड़ता है।

Axis bank की Mobile banking Application भी काफी बेहतर mobile banking App है इसके अलावा Axis pay UPI Application भी available है जिसके जरिये आप UPI payment कर सकते हैं।


5. Bank Of baroda


Bank Of baroda india की दूसरी सबसे बड़ी Public sector bank है, इसकी head office baroda city, gujarat में है। India के हर City में इसकी branches हैं।

Bank Of baroda में कोई भी सामान्य आदमी भी अपना Account open करवा सकता है। surf Rs.1000 की deposit के साथ आप saving account open करा सकते हैं।

BOB की netbanking service भी काफी बेहतर है इसके अलावा Mobile banking Application पर भी आप अपना account manage कर सकते हैं।

जो लोग Low deposit में अपना saving account opening करना चाहते हैं उनके लिए BOB सबसे best है।

6. Punjab National bank


Punjab national bank (PNB) तीसरी सबसे बड़ी public sector bank है। 1894 में यह Bank आस्तित्व में आई थी। india भर में इसकी 6,968 branches और 9,935 ATM हैं।

PNB में आप general saving acount open करा सकते हैं जिसमे आपको surf Rs.1000 deposit & maintain करके रखना पड़ता है। यह saving account सामान्य वर्ग के लिए सबसे best है।

Zero balance account भी आप Opening करवा सकते हैं जिसको basic saving account कहते हैं।

इसके अलावा आप Premium saving account के लिए भी Apply कर सकते हैं।

PNB आपको Free Internet banking, Mobile banking की सुविधा भी देती है, साथ-साथ कई Debit cards भी available हैं।

7. Kotak Mahindra Bank


Mahindra Group owned Kotak mahindra bank एक private sector bank है जो की 2003 में आस्तित्व में आई थी।

Kotak के india में 1,348 branches and 2,051 ATMs हैं।

मेरे पास भी Kotak का saving account है और उसकी services और facility भी काफी अचची हैं।

Kotak mahindra bank ने account opening process को काफी सरल बना दिया है। अभी-अभी 811 account launch किया गया है जिसमे आप अपने Phone पर surf adhar card से अपना saving account open करा सकते हैं।

Kotak bank में कोई भी वर्ग का व्यक्ति अपना account open कर सकते है। Jifi NEO saving account में आप Zero balance रख सकते हैं।

Kotak Debit cards आपको full freedom देते हैं, आप National & International कहीं भी use कर सकते हैं। इसके अलावा Netbanking और Mobile banking facility भी आपको provide की जाती है।


8. Canara Bank


canara bank india की सबसे पुरानी  public sector bank है। india में इसके 6075 branches और 10500 ATMs हैं।

गरीब आम वर्ग के लिए Canara bank सबसे Best है account open करने के लिए।

Surf Rs.1000 deposit कर आप अपना account open करा सकते हैं।

Canara Bank आपको Net banking, Mobile banking की सुविधा भी देती है जिसके जरिये आप अपना account online manage कर सकते हैं।

9. Yes bank


Yes Bank india की fifth सबसे बड़ी private sector bank है जो की 2004 में आस्तित्व में आई थी। india में इसके 965 Branches and 1,770+ ATMs हैं।

Yes Bank आपको कई तरह के saving account offer करती है जिसमे आप regular saving account के लिए apply कर सकते हैं 10000 deposit कर।

Yes bank, बाकी Banks की तुलना में 6% interest देती है अपने customers को।

इसके अलावा Yes bank Net banking, mobile banking और Debit cards की सुविधा भी देती है।

10. Bank Of India


Bank Of India india की commercial public sector bank है जिसके india में 5100 branches हैं।

महज Rs.500 deposit कर आप Saving Bank Ordinary Account open करा सकते हैं और साथ-साथ DIAMOND SAVINGS BANK ACCOUNT भी open करा सकते हैं जिसमे आपको कुछ भी deposit करने की जरूरत नहीं और ना ही आपको कुछ balance maintain की जरूरत है।

Internet banking, Mobile Banking, Debit cards/ATM की सुविधा भी आपको मिलती है।


अगर आपका Experience किसी bank के साथ अच्छा नहीं है तो यह मत सोचिए की वो bank अच्छी नहीं है।

India की इन सबसे Best and top 10 banks में कोई भी सामान्य या उच्च वर्ग का व्यक्ति अपना account open करा सकता है।

सामान्य व्यक्ति जिसकी Income ज्यादा नहीं है वो किसी भी Public sector में अपना saving account open करा सकते हैं, साथ में private banks में भी अपना account opening करवा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ