About Me

Bank account se paise transfer karne ke liye Top best 5 apps in Hindi

Bank account se paise transfer karne ke liye best 5 apps in Hindi


Bank account se paise transfer karne ke liye best 5 apps in Hindi


अब घर बैठे देश में कहीं पर भी आप अपने friend और family को paise transfer कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास smartphone और Internet सुविधा होनी चाहिए. हम आपको ऐसे 5 best apps के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से paise transfer कर सकते हैं:

--> (1)  BHIM APP


Central Goverment ने नोटबंदी के बाद BHIM APP की शुरुआत की थी. बहुत ही कम समय में BHIM Apps से paisa transfer करने के लिए लोगों का पसंदीदा apps बन गया है.

BHIM app kya he or usse paise kaise transfer kare


Central Goverment का दावा है कि BHIM Apps Indian लोगों द्वारा सबसे ज्यादा use किया जाता है. BHIM APPS को भारत के प्रधानमंत्री Narender modi ने 29 December 2016 को Lunch किया था. इसका Full Name Bharat Interface For Money है.


आप अपने bank account में Ragister mobile number का use कर BHIM App का use कर सकते हैं. इसी तरह आप जिस व्यक्ति को BHIM App के माध्यम से paisa भेजना चाहते हैं, उसके bank account से भी mobile number link होना चाहिए. इसके बाद app download कर उसमें Ragister करने के बाद paisa transfer किया जा सकता है.

Google play store से अब तक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने BHIM App को download किया है. BHIM App का use करके आप अपने bank account का balance भी check भी कर सकते हैं. इस app से आप mobile और DTS Recharge भी कर सकते हैं.

--> (2) Google pay (Tez app)


Google Pe अपने bank account से fund transfer करने के लिए popular और best app है. पिछले कुछ समय से Google Pe से money transfer करने पर Reword and cash back भी मिल रहा है. इस वजह से इसके ग्राहकों की संख्या तेजी से बढ़ी है. पहले App का Name Tez app था फिर बाद में उसका नाम बदलकर Google App कर दिया है।

Google pe kya he or usse paise kaise transfer kare


Smartphone में android operating software use करने वाले 100 M लोग अब तक Google Play Store से इस app को Download कर चुके हैं. यहां भी आपको अपने bank account में Ragister mobile number को app में Ragister करना पड़ता है और उसके बाद आपका bank account इससे Link हो जाता है.


UTLT के payment पर भी Google Pay या tez आपको कई तरह के Cash back offer देता है.

--> (3) Paytm



Paytm काफी लोकप्रिय mobile Wallet App है. किसी भी तरह के online payment के लिए Paytm उपयोगी app है. आप bank account से link करने के बाद payment करने के अलावा Paytm से shopping आदि भी कर सकते हैं.

Paytm kya he or usse paise kaise transfer kare


Paytm app india में years 2016 में हुई नोटबंदी के समय lunch किया गया था. Google play store से अब तक Paytm को करीब 10 milian लोग download कर चुके हैं.

यह भी पढें :- PhonePe mobile wallet account se paise kaise transfer kare all information in Hindi

यह भी पढें :- Wallet App PhonePe Par New Account Kaise Banaye all information in Hindi

यह भी पढें :- government scheme dairy farm up to rs 7 lakh loan and 25 parents subsidy for animal husbandry

यह भी पढें :- Prdhan Mantri Kishan Samman Nidhi Yojana All Information In Hindi

यह भी पढें :- BHIM App kya he or uska istemal kaise kare in Hindi | BHIM App se paise kaise transfer kare

यह भी पढें :- Ayushman bharat yojana all information in hindi | ayushman bharat yojana registration process

-->(4) Phone Pay


Phone pay एक account से दूसरे account में पैसे भेजने, Utility bill payment, mobile/DTH Recherge आदि के लिए लोकप्रिय app है. अब तक Google Play store से Phone pay app को 10 miliyn लोग download कर चुके हैं.

Phone pe kya he or usse paise kaise transfer kare


PhonePay app wollmart के निवेश वाली company Flipkart ने पेश किया है. लोकप्रियता के हिसाब से PhonePay देश की दूसरी सबसे बड़ी mobile wallet company है.

Phone pay वास्तव में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से lunch किया गया है. आप अपने bank account से fund transfer करने के साथ ही PhonePay app से shopping, Bill payment आदि भी कर सकते हैं.


PhonePay app के माध्यम से आप एक लाख रुपये तक की राशि किसी दूसरे bank के account में transfer कर सकते हैं. इस App में 2 step की security है, जिसमें एक mobile number और दूसरा MPIN seystam है. PhonePay app 50 bank से जुड़ा हुआ है, जिनसे आप paise पा सकते हैं या उन्हें paise भेज सकते हैं.

-> (5) Jio Money Wallet


देश की प्रमुख Telecom company reliance Jio का JioMoney Wallet भी धीरे-धीरे लोकप्रिय हो रहा है. अब तक Google Play store से इसे 50 लाख लोग download कर चुके हैं. Jio Money Wallet की मदद से आप आसानी से किसी और व्यक्ति के bank account में paise transfer कर सकते हैं.

Jio Money kya he or usse paise kaise transfer kare


तो friend आपको ये article bank account se paise kaise transfer kare और इसका use कैसे करें पसंद जरूर आया होगा। अगर आपने अब तक इस app का use cashless transactions के लिए नहीं किया है तो एक बार जरुर करिए और हमें अपनी राय बताइए की आपको ये app कैसा लगा. इस article से जुड़े कोई भी सवाल हें तो आप हमको comment कर पूछ सकते हैं. में उसका जबाब जरुर दुगा।
       
          Post By :- P.S.Chaudhary
          Editing And Release :- all information 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ