About Me

Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi yojana ki tisri kist aj se start

Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi yojana ki tisri kist aj se start

Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi yojana ki tisri kist aj se start

PM kishan samman Nidhi : आज से जारी होगी तीसरी किस्त, क्या आप इसके हकदार हैं?


-अभी तक सिर्फ 6 करोड़ 15 लाख किसानों के bank account में पहुंचे हैं first and second किस्त के 2-2 हजार रुपये

Pardhanmantri kisan saman nidhi yojana (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम) की तीसरी किस्त आज से जारी होनी शुरू हो जाएगी. यह इस साल की Last kist होगी. अब तक देश के 6 करोड़ 15 लाख किसानों के bank account में पहली और दूसरी किस्त के 2-2 हजार रुपये भेजे जा चुके हैं. Scheme की शुरुआत 24 February को PM narender modi ने up के गोरखपुर से की थी. उसी दिन first किस्त भेजी गई थी, जबकि March में second किस्त जानी शुरू हुई लेकिन लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद गति धीमी हो गई थी. इस scheme के तहत सीधे kisano के bank account में 87 हजार करोड़ रुपये भेजे जा रहे हैं.
Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi yojana ki tisri kist aj se start
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस समय surf 5.58 करोड़ किसानों को पहली और 3.41 करोड़ को दूसरी बार पैसा मिला है. जबकि देश में 14.5 करोड़ किसान परिवार हैं. State Goverment के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ज्यादातर kisan modi Goverment की इस scheme से अभी वंचित हैं. कई State में kisano को राजनीतिक वजहों से अभी तक scheme का फायदा नहीं मिल सका है. दोनों सरकारों ने अपने यहां के किसानों के नाम Central Goverment को नहीं भेजे. जबकि central Goverment पैसे देने को तैयार बैठी है.

Scheme की शुरुआत 24 February को गोरखपुर में हुई थी

लोकसभा elections से पहले जब यह scheme start हुई थी तो इसके लिए सिर्फ लघु एवं सीमांत किसान योग्य थे. लेकिन चुनाव बाद Goverment ने इसे बढ़ाकर सभी 14.5 करोड़ किसानों के लिए लागू कर दिया. इसलिए इसका वर्ष भर का budget 75 हजार करोड़ से ज्यादा बढ़ गया. Modi Goverment को उम्मीद है कि इस scheme के तहत सालाना 6-6 हजार रुपये पाने से किसानों की स्थिति बेहतर होगी. छोटे kisan खेती के लिए कर्ज लेने पर मजबूर नहीं होंगे और उनकी income बढ़ेगी.

यह भी पढें :- Prdhan Mantri Kishan Samman Nidhi Yojana All Information In Hindi

यह भी पढें :- Pradhan Mantri Kisan Pension Yojana Full Information in hindi - all information

कुछ किसानों पर शर्त लागू

Central Goverment ने सभी किसानों के लिए scheme लागू कर दी है फिर भी कुछ शर्तें लागू हैं.

(1) MP, MAL, minister और मेयर को भी लाभ नहीं दिया जाएगा, भले ही वो किसानी भी करते हों.

(2) Central या state Goverment में officers एवं 10 हजार से अधिक pensan पाने वाले किसानों को लाभ नहीं.

(3) पेशेवर, Doctor, engineer, CA, vakil, arcitest, जो कहीं खेती भी करता हो उसे लाभ नहीं मिलेगा.

(4) पिछले वित्तीय वर्ष में income tax का भुगतान करने वाले इस लाभ से वंचित होंगे.

(5) हालांकि, central and state Goverment के मल्टी टास्किंग स्टाफ/चतुर्थ श्रेणी/समूह डी कर्मचारियों लाभ मिलेगा.

Goverment को उम्मीद है कि इस scheme से बढ़ेगी किसानों की आय
Pardhanmantri Kisan Samman Nidhi yojana ki tisri kist aj se start

Pm kishan Nidhi yojana ka registration kaise kare


अगर आपको इस scheme का लाभ नहीं मिल रहा है तो कृषि विभाग में Ragister करवाइए. लेखपाल से contact करिए. वह verifications करेगा कि आप kisan हैं या नहीं? सभी bloko पर भी Entery हो रही है. इसके लिए Revenue Record, bank account number, mobile number, and adhar card number देना होगा.

Pardhanmantri kisan samman nidhi yojana compliant nomber

अगर आपको कोई सिकायत करनी हैं तो आप यहां से कर सकते हो।

अगर आप इस scheme का लाभ लेने के लिए पात्र हैं और कोई officers आपका नाम इसमें शामिल नहीं कर रहा है तो सबसे पहले अपने state के जन सुनवाई portal पर उसकी शिकायत करें. वहां से भी सुनवाई न हो तो केंद्रीय कृषि मंत्रालय के kisan help desk (PM-KISAN Help Desk) को ई-मेल Email (pmkisan-ict@gov.in) करें.

Pardhanmantri kisan samman nidhi yojana helpline Nomber

वहां से भी न बात बने तो इस sel number 011-23381092 (Direct HelpLine) पर phone करके अपनी समस्या बता दें. इसके लिए कृषि मंत्रालय के किसान कल्याण सेक्शन के फोन नंबर 011-23382401 पर भी contact किया जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ