About Me

मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information

मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information 2022

मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information

PM Mudra Yojana के नियमो में बदलाव करते हुए modi Goverment ने अब 10 लाख की जगह 20 लाख तक का Business Loan देने की धोषणा की है|


यह Start Up India Mission और युवाओं के नए Business Ideas को प्रोत्साहित करने के लिए किया जा रहा है|

प्रधानमंत्री मुद्रा लौन योजना क्या है?


देश में छोटे और मध्यम आकार के Business की Financial Needs को पूरा करने के लिए Indian Goverment ने April 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) की शुरुआत की हैं|

जो भी व्यक्ति Business start करना चाहता हैं या फिर अपने Existing Business को Grow करना चाहता है, वो Micro Units Development Refinance Agency यानी Mudra Yojana के तहत 20 लाख तक का business Loan प्राप्त कर सकता है|


यह भी पढें :- phone pe wallet se paise bank me transfer kaise kare puri jankari hindi me

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभ


बिना गारंटी (Without Guarantee) Loan दिया जाते हैं| Loan Processing की कोई भी Fees चार्ज नहीं की जाती हैं| इसके Repayment Period को 5 years तक बढाया गया है|आप Loan को Mudra Card के द्वारा आसानी से निकाला जा सकता है|

मुद्रा योजना की योग्यताए


कोई भी भारतीय नागरिक या फर्म जो खेती को छोड़कर किसी भी अन्य प्रकार के Business को start करना चाहता हैं वह PM Mudra Loan Scheme के तहत Loan के लिए aplay कर सकते हैं|

इसके साथ ही वो व्यापारी जो अपने मौझुदा business को आगे बढ़ाना चाहता हैं वे 20 लाख तक की Financial Needs को इस scheme के तहत पूरा कर सकते है|

मुद्रा लोन के प्रकार


प्रधानमंत्री मुद्रा योजना Loan तीन भागों में बांटा गया है:-

Shishu Loan - शिशु ऋण के तहत 50,000/ – तक का Loan दिया जाता है|

Kishor Loan - किशोर ऋण में 50,000 / – से 5 लाख तक का Loan

Tarun Loan - तरुण ऋण में 5 लाख से 20 लाख तक का Loan मिलता है|

मुद्रा योजना के तहत कम से कम 60% ऋण, शिशु ऋणों के रूप में दिया जाएगा|

ब्याज दरे और subsidy


PM Mudra Loan के तहत कोई निश्चित ब्याज दर (Interest Rate) नहीं हैं| यह Bank, Business Risk और Loan राशि के आधार पर अलग अलग हो सकती हैं| Mudra Loan की Interest Rate 12% प्रति वर्ष के आस-पास होती हैं| साथ ही Goverment की तरफ से कोई Subsidy नहीं दी जाती|

अगर आवेदक ने किसी अन्य योजना जैसे सुकन्या योजनामें subsidy के लिए aplay किया हैं जिसमें Goverment capital subsidy प्रदान करती हैं तो उस  subsidy को Mudra Loan से Link किया जा सकता हैं|
मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information

मुद्रा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Mudra yojana ke liye online aplay kaise kare


अब बात करते है की कैसे आप PM Mudra Yojana में Online Apply कर सकते है और Mudra Loan लेने की proses क्या होती है

यह भी पढें :- SBI yono cash app se debit card ke bina ATM se paise kaise nikale

जानकारी जुटाए और सही Bank का चुनाव करे


मुद्रा योजना में online aplay करने की कोई सुविधा नहीं है| सामान्य Loan प्रक्रिया की तरह ही इसकी भी Loan Processing होती है| Bank के द्वारा व्यक्ति के Business Ideas को देखते हुए Loan दिया जाता है| इसलिए अपने business ideas और proper documents के साथ Bank से contact करे और Loan की प्रक्रिया और Interest Rate की पूरी जानकारी जुटा लेनी होगी| Loan प्राप्त करने के लिए आपको application form भरकर submit करना होगा|

List of Institutions and Banks Offering Mudra Loan


वर्तमान में मुद्रा योजना के तहत Loan निम्नलिखित संस्थानों द्वारा दिए जा रहे हैं:-

27 public Bank's द्वारा 17 निजी Bank's द्वारा 31 क्षेत्रीय rural Bank's द्वारा 4 सहकारी Bank's द्वारा 36 माइक्रोफाइनेंस संस्थाओं द्वारा 25 गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा

जरुरी डाक्यूमेंट्स (Important Documents) 


Loan की रकम, business और Bank नियमों के आधार पर Documents की संख्या कम-ज्यादा हो सकती हैं|

पहचान प्रमाण (Identity Proof)पते का प्रमाण (Residence Proof)पत्ते का प्रमाण (Business Enterprise Copy)Proof of SC/ST/OBC/Minority.Business Plan/Project Report aplay किसी Bank में Defaulter नहीं होना चाहिए| Bank account statement (अंतिम 6 महीनो का)पिछले 2 वर्षो की balance sheet (In Case of Rs.2 Lacs and above) 2 photos (Proprietor/ Partners)

mudra application form in 2022


Mudra Loan के लिए आप Application Form Bank से प्राप्त कर सकते हैं या फिर आप Online ही इसे Download कर सकते हैं.


मुद्रा लोन प्रोसेसिंग 2022 ( mundra Loan procesing 2022 )


Application+Documents को Submit करने के बाद Documents की जांच होगी| संतुष्टि के लिए Bank कुछ और documents की भी मांग कर सकते हैं| Loan Processing पूरी हो जाने के बाद Bank आपको Cheque प्रदान करेगा| Cheque आवेदक के Bank account मे जमा हो जाएगा| Bank यह पक्का करता हैं कि Loan केवल business के लिए खर्च किया जाए|

यह भी पढें :- Bank account se paise transfer karne ke liye Top best 5 apps in Hindi

लोन किन्हें नहीं मिलेगा?


ऐसी कई परिस्थितिया बन सकती है जब Bank aplaying की Loan application Reject कर दे| जैसे आवेदक के पास Proper Document ना हो तो|Project Report में कोई बेहतर संभावनाए नहीं दिखाई देती हो तो| आवेदक द्वारा पहले ही कोई Business loan लिया हुआ हो तो| याधारक आवश्यक योग्यताओ को पूरा ना कर पा रहा हो तो, आदि|

मुद्रा कार्ड कैसे मिलेगा? (mundra card kaise milega) 


मुद्रा लोन लेने वाले सभी आवेदकों को Loan प्रदान करते समय मुद्रा कार्ड (Rupay Debit Card के रूप में) जारी किया जाता है|

इसके तरह व्यवसायी अपने मुद्रा लोन की 10% तक की राशी मुद्रा card से खर्च कर सकेगा|

Mudra Card का उद्देश्य व्यवसायी की Working Capital (चालू पूंजी) की जरूरतों को पूरा करना हैं ताकि व्यवसायी अपने business के रोजमर्रा के खर्चों का मुद्रा कार्ड के द्वारा भुगतान कर सके और ब्याज खर्च को कम कर सके|

मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information

Helpline Number & Register Your Complaints


मुद्रा योजना में लोन ना मिलने पर शिकायत केरे –

यदि आपको मुद्रा स्कीम से जुडी कोई समस्या आती है तो आप दी गई website, Email और phone number से contact कर सकते हैं.


Mudra Yojana Website – http://www.mudra.org.in/Mail – help@mudra.org.inNational Helpline Numbers For PMMY – Call to 1800 180 1111, 1800 11 0001अधिक जानकारी के लिए आप –www.mudra.org.in/ContactUs पर जा सकते है|

इसके साथ ही आप अपने राज्य के अनुसार मुद्रा योजना के लिए दिए गए नंबर पर phone कर सकते है –

Phone number
 18001022636महाराष्ट्र
18001804383चंडीगढ़
18003454545अंडमान और निकोबार
18003453988अरुणाचल प्रदेश
18003456195बिहार
18004251525आंध्र प्रदेश
18003453988 असम
18002338944दमन और दीव
18002338944दादरा नगर हवेली
18002338944गुजरात
18002333202गोवा
18001802222हिमाचल प्रदेश
18001802222हरियाणा
18003456576झारखंड
18001807087जम्मू और कश्मीर
180042511222केरल
180042597777कर्नाटक
4842369090लक्षद्वीप
18003453988मेघालय
18003453988मणिपुर
18003453988मिजोरम
18002334358छत्तीसगढ़
18002334035मध्य प्रदेश
18003453988 नगालैंड
18001800124दिल्ली के एन.सी.टी.18003456551ओडिशा
18001802222पंजाब
18004250016पुडुचेरी
18001806546राजस्थान
18004251646सिक्किम
18003453344त्रिपुरा
18004251646तमिलनाड
ु18004258933तेलंगाना
18001804167उत्तराखंड
18001027788उत्तर प्रदेश
18003453344पश्चिम बंगाल


यह भी पढें :- Top 10 Best banks in India ki Full information, India’s Top 10 Best bank Full information

12 FAQ’s

Q.1 अगर SBI में 30 दिन के भीतर लोन नहीं मिलता, तो क्या करे?

Ans: यदि आपको state bank of India (SBI Bank) में 30 दिनों के भीतर Loan नहीं मिल मिलता हैं तो आप SBI के चेयरमैन को chairman@sbi.co.in पर पूरी जानकारी के साथ Email कर सकते हैं|

Q.2 क्या मुद्रा योजना में किसी प्रकार की कोई Subsidy मिलती है?

Ans: PMMY के तहत दिए गए Loan के लिए कोई subsidy नहीं है|

हालांकि, यदि loan application कुछ सरकारी योजना से जुड़ा हुआ है और उसमे पूंजीगत subsidy प्रदान की जाती है तो वह PMMY के तहत भी पात्र हो सकता है|

Q.3 मुद्रा योजना के दौरान 2022 तक कितना loan प्रदान किया जा चूका है?

Ans: आप नीचे देख सकते है किस प्रकार 2016 से 2022 तक कितना Loan मुद्रा योजना के तहत प्रदान किया गया है –

Q.4 राज्य अनुसार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की PMMY Report कैसे check करे?

Ans: State Wise PMMY Report देखने के लिए सबसे पहले इस link पर जाए – INDIA PMMY Report और अपने State को select करे, जिसके बाद उसकी report आपके सामने होगी|

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ