Apply for Personal Loan Full information 2022 In Hindi – पर्सनल लोन अप्लाए कैसे करे पूरी जानकारी हिन्दी में
अलग अलग तरह की जरूरतों के लिए bank द्वारा अलग अलग तरह के Loan दिए जाते हैं जैसे Home Loan, Business Loan, Education Loan आदि| लेकिन व्यक्तिगत आने वाली आवश्यकताओं के लिए Personal Loan दिया जाता है| किसी भी Eligible व्यक्ति को Personal Loan मिल सकता है तथा यह उसके निजी कारणों पर भी मिल सकता है चाहे वो किसी बीमारी के इलाज के लिए, कारण मकान की मरम्मत, कार खरीदने के लिए, बच्चों की fees भरने के लिए, एयर कंडीशनर (AC) तथा फ्रीज खरीदने के लिए ही क्यों न हो|
व्यक्तिगत ऋण – Personal Loan Kya Hota Hai
Personal Loan लगभग किसी सामान्य Loan की तरह ही है, लेकिन यह सामान्य Loan से थोडा अलग है| यह अपने Name की तरह ही व्यक्तिगत जरूरतों के लिए दिया जाता है और निजी उपयोग कोई भी हो सकता है जैसे- घर मे मंगल कार्य के लिए, business start करने के लिए, बीमार होने पर इलाज के लिए, घुमने जाने के लिए, EMI भरने के लिए, mobile व computer खरीदने के लिए आदि| Home Loan या Car Loan की तरह parsanl Loan Secured नहीं होता और इसके लिए किसी भी सम्पति को गिरवी नहीं रखना पड़ता|
आपको 50 हजार रूपये से 50 लाख रूपये तक का Personal Loan मिल सकता है| parsanl Loan के लिए विभिन्न Bank द्वारा अलग-अलग offer दिए जाते है और प्रत्येक Bank parsanl Loan पर अलग-अलग ब्याज दर वसूल करता है| वर्तमान मे parsanl Loan पर अलग अलग Banks की Interest Rates 15 से 30% तक है|
Personal Loan एक प्रकार का असुरक्षित ऋण होता हैं और इसे विभिन्न आधार पर जैसे Income, Credit History, Repayment Capacity आदि को ध्यान में रखकर दिया जाता हैं|
Personal Loan की ब्याज दर बहुत ही अधिक होती हैं और इसकी किश्तों का भुगतान करने में चूक होने पर यह आपके Credit Score को ख़राब कर सकता हैं जिससे की आपको भविष्य में loan या credit card लेने में परेशानी होती हैं इसलिए जहाँ तक संभव हो, Personal Loan नहीं लेना चाहिए|
पर्सनल लोन के क्या फायदे है – Benefits of Personal Loan
Personal Loan किसी भी व्यक्ति की अनिश्चितता को दूर करने का एक तरीका है अथवा parsanl Loan आकस्मिक जरुरतो को पूरा करने मे सहायक है यदि किसी भी व्यक्ति को पैसों की आकस्मिक जरूरत हो तो वह Personal Loan के लिए apply कर सकता है|ज्यादातर Bank द्वारा parsanl Loan वापिस करने मे 1-5 वर्ष का समय मिलता है जिसके कारण कोई भी व्यक्ति आसानी से Loan चुका सकता है| parsanl Loan लेने पर किसी भी व्यक्ति को सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इसमें वस्तु को गिरवी अथवा जमानत पर नहीं रखना पड़ता है या फिर किसी तीसरे व्यक्ति से गारंटी देने की जरूरत नहीं पडती है, इस कारण यह Loan आसानी से प्राप्त किया जा सकता है| किसी भी Bank मे सूदखोरों, महाजनों तथा अन्य व्यक्तियो के बदले मे सस्ता ब्याज मिलता है, जहा पर महाजन 40-50% ब्याज पर Loan देते है वही bank आपको 15-30% ब्याज पर आसानी से loan दे सकती है|Personal Loan के मामले मे वेतनभोगी युवाओ (Salaried Person) को लोन बड़ी आसानी से मिल जाता है| parsanl Loan लेने पर आपको Loan लेने के कारण को बताने की जरूरत नहीं है और इसमे कम कागजी कार्यवाही होती है, जिसके कारण loan कम समय मे मिल जाता है|
यह भी पढें :- Aadhaar made these two ways from home-घर बैठे इन दो तरीकों से बनवाएं Aadhaar - UIDAI ने बताया तरीका
यह भी पढें :- Pan card apply | Get instant pan card in 10 minutes
यह भी पढें :- PhonePe mobile wallet account se paise kaise transfer kare all information in Hindi
यह भी पढें :- Oh Baby full movie leaked on Tamilrockers, Download oh baby full movie, mp4moviez
यह भी पढें :- Bank account se paise transfer karne ke liye Top best 5 apps in Hindi
पर्सनल लोन की क्या कमियां है - Loss of Personal Loan
Personal Loan की सबसे बड़ी कमी इसकी ब्याज दर है| parsanl Loan की ब्याज दर अन्य Loan जैसे Home Loan, car Loan, Gold Loan से काफी अधिक होती है इसलिए Personal loan तभी लेना चाहिए जब अन्य कोई विकल्प ना हो| parsanl Loan मे कोई जमानत न रखने के कारण यह Loan उन लोगों को बहुत ही मुश्किल से मिलता है जिनके पास आय का निश्चित साधन नहीं होता या Documents में कोई कमी रह जाती हैं| parsanl Loan किसी भी व्यक्ति के credit score पर मिलता है अगर किसी व्यक्ति का credit score ख़राब हैं, तो bank उसे Loan नहीं देती है|
How to Apply for Personal Loan – कैसे करे आवेदन
Personal Loan के लिए कौन अप्लाई कर सकता हैं – (Who is Eligible)
हालाँकि हर bank में Personal Loan देने का Eligibility Criteria अलग-अलग होता हैं, लेकिन यह मुख्य रूप से आवेदक की आय, आय का Source, आयु, Credit Score और पुनर्भुगतान क्षमता (Repayment Capacity) के आधार पर तय किया जाता हैं|
कोई भी व्यक्ति जिसके पास एक निश्चित आय स्त्रोत हैं, वो Personal Loan के लिए Apply कर सकता हैं| अधिकतर मामलो मे bank उन लोगों को parsanl Loan आसानी से दे देती है, जो नौकरी/पेशे वाले होते है अर्थात जिनकी एक निश्चित आय होती है|
Bank को Loan देने से साथ-साथ Loan वसूलना भी पड़ता है, इसलिए Bank उन लोगों को Personal Loan देना पसंद करती है जिनके पास निश्चिती आय या आय का कोई अन्य साधन उपलब्ध हो| Bank यह नहीं चाहती की उसके द्वारा दिया गया loan डूबत त्रण account मे जाए|
Documents Required For Personal Loan – (जरुरी डाक्यूमेंट्स)
Parsanl Loan लेते वक्त दस्तावेजों के आधार पर ही bank आपको Loan देती है| document के बिना कोई भी bank आपको Loan नहीं दे सकता, इसलिए Loan लेने से पहले आपको सामान्यत: निम्न document की जरुरत पड़ती हैं:
Income Proof, PAN Card, Income Tax Returns, id proof, adhar card, Recancard, passport fhoto, bank account का statement तथा अन्य Bank विवरणअगर आपका व्यवसाय हैं तो व्यवसाय की balance sheet इत्यादि।
इन document मे से कुछ ऐसे document है जो मान्यता प्राप्त संस्था के सदस्यों द्वारा verify किये होने चाहिए जैसे व्यवसाय की Balance Sheet से CA से सत्यापन होने के बाद Bank आपको जल्दी से Loan दे देती है|
Personal Loan लेते वक्त ध्यान रखने वाली बाते – (Impotent Points)
अगर आप Personal Loan लेने की सोच रहे हैं, तो आपको अलग-अलग bank के ब्याज दर (Interest Rates) की तुलना करने के बाद ही Loan लेना चाहिए ताकि आपको कम ब्याज दर से साथ Loan प्राप्त हो|आपको Loan लेने से पहले Loan की Terms & Conditions को अच्छे से देख लेना चाहिए क्योंकि कुछ पेचीदा शर्तें आपके लिए नुकसानदायक हो सकती हैं|जहा तक संभव हो उस bank से loan ले जिस Bank मे आपका Account है अन्यथा दुसरे Bank मे Loan मिलना बहुत ही मुश्किल होता है| Bank को अपनी आय का पूर्ण विवरण दें तथा अपने आय के अन्य स्त्रोत की भी जानकारी दे, ताकि आपको आसानी से Loan प्राप्त कर सके|अपने Credit Score को अच्छा बनाए रखे क्योकि Loan देते समय Bank आपका credit score check करती है| साथ ही साथ आपका अच्छा व्यवहार भी देखती है जो Bank के कर्मचारियों को प्रभावित करता है| Loan देने से पहले Bank आपकी प्रमाणिकता को जानना चाहता है इसके लिए आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट की जानकारी आदि देनी पड़ती है जिससे आपकी सही पहचान की जानकारी की जा सके|आपको जितनी राशी की जरूरत है उतनी राशि का ही Loan ले अन्यथा बाद मे Loan चुकाते वक्त आपको दिक्कत हो सकती है| क्योकि ऐसे Loan पर ब्याज दर अधिक होती है|
0 टिप्पणियाँ
Friends If you have any problems let us know in the comments.