About Me

2023 10 Top Demat & Trading Account Opening all information in Hindi

2023 में बेस्ट डीमेट अकाउंट (top 10 Best Demat & Trading Accounts)


2023 Top 10 Demat & Trading Account Opening all information in Hindi


Top 10 Demat & Trading Account Opening all information in Hindi

ट्रेडिंग खाता क्या है – What is Trading Account


Share Market में Stock/Shares/Securities की पूरी प्रक्रिया एक Electronic Seystam पर चलती है, जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति वहां मौझुद हुए बगेर कही से भी Internet के माध्यम से उन Shares/Stocks को Buy और Sell कर सकता है| तो जिस प्रकार paisa के लेनदेन के लिए Bank Account की जरुरत होती है, उसी प्रकार से Stocks buy और sell के लिए एक Special Account की आवश्यकता होती है, उसे Trading Account कहते है|


हर trending account की एक अलग trending संख्या (Trading id) होती है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति कही से भी electronic माध्यम के द्वारा stock या share की trending कर सकता है| SEBI द्वारा कहां गया है की stock/share की trending के लिए Trading Account होना जरुरी है, इसके बिना कोई भी व्यक्ति share/stock की buy और share नहीं कर सकता|

Demat account क्या है. What is Demat Account


Demat का मतलब होता है shares की buying और selling के लिए की जा रही कागजी कार्यवाही को ख़त्म कर उसे Digital रूप प्रदान करना| जब shares/stock की trending होती हैं तो Demat Account एक Storage की सुविधा प्रदान करता है, जिसके माध्यम से share को digital रूप प्रदान कर account में add कर दिया जाता है| Demat account एक विशेष account जैसा होता है, जिसका मुख्य उद्देश्य shares/stock को security प्रदान करना होता है, इसके use से share/stock को सुरक्षित रूप से add किया जा सकता है और Transfer किया जा सकता है|


सरल शब्दों में कहाँ जाए तो जिस प्रकार एक bank account में पैसो को Digital रूप प्रदान कर securely रखा जाता है, उसी प्रकार Demat Account में भी shares/stocks को Digital बनाकर उन्हें securely रूप से Store किया जाता है|


Demet account और trending account में अंतर


Difference between Demat Account & Trading Account


Trading Account and Demat Account दोनों ही एक दुसरे के साथ Combo है लेकिन फिर भी इनमे कई सारे defernse पाए जाते है

Trending account का use share/stock को buy और sell के लिए किया जाता है जबकि Demat account को उन shares का stock करने यानी Storage करने के लिए use में लाया जाता है|
Trading Account stock exchange में order देने या Derivative के तहत काम आता है और Demat Account उन stock को securely रूप से जमा रखने तथा securely रूप से transfer करने के लिए use होता है|
Trading Account एक Electronic रूप से चलने वाले seystam का भाग है जबकि Demat Account एक “डिमटेरियलाइज्ड account” का एक रूप है|


Demat Account में आपको एक Account एक account है जो shares को Digital रूप में जमा करने और निकालने का काम करता है और Trading Account आपको बहुत ही सरल माध्यम से कही से भी shares को buying and selling तथा trending करने की सुविधा प्रदान करता है|
हर अलग Trading Account की एक अलग Trading id होती है जबकि Demat Account उसी trending account से जुड़ा होता है|

India के सबसे सर्वश्रेष्ठ Demat और trending account


Best 10 Demat Account & Trading Account in India


India में ऐसी कई सारी company है जो बहुत ही कम Cost पर Trading Account और Demat Account की सुविधाए available करती है| नीचे उनकी पूरी information दी गई है जिसे देख कर आप अपने लिए सबसे बेहतर Demat और Trading Service का चुनाव कर सकते है| आप पहले दो Top Demat Account के link पर जाकर Direct अपना Demat Account opening कर सकते है –

अगर आप 5paisa में Account open करना चाहते हो तो इस लिंक से खोल सकते हो https://5paisa.page.link/DtRgMFwFJZsNTfV9A

MY Recommended The Best Demat Account Forever


Zerodha vs 5paisa


देखिए अगर सबसे अच्छे Demat Account की बात करे तो उसमे दो Account आते है 5Paisa और Zerodha. लेकिन इन दोनों में से यह साफ़ तौर पर कैहना की कौनसा सबसे अच्छा है तो यह काम काफी मुश्किल है| क्योकि दोनों हो अपनी बेहतरीन Services दे रहे है, आप दोनों की तुलना करके अपने लिए चुनाव कर सकते है


Open Demat Account Charges


5paisa में आपको इसके लिए 650 Rupees देने होंगे, जबकि Zerodha में यह Total 300 Rupees ही Charges है|

Maintenance Charges – की बात करे तो यहाँ Zerodha में 300 रुपये Per Year charge है और 5Paise में पहले year Maintenance charge Free होता है, जबकि दुसरे year से यह 400 रुपये सालाना हो जाता है|

Brokerage Charges – सबसे जरुरी बात अगर आप Daily Trader है तो आपके लिए brokerage change सबसे महत्वपूर्ण है| 5Paisa जहाँ हर Transaction पर 10/- रुपये लेता है यानी आपके द्वारा किया गया Transaction कितने भी Amount का हो, आपको उस पर केवल 10 रुपये pay करने है| लेकिन Zerodha में आपको हर Transaction पर उस Amount का 0.01% या 20 रुपये जो भी कम हो| यानी 2 Lack से नीचे 0.01% और अधिक पर 20 रूपये|


Delivery Charges Zerodha में कोई Delivery Charge नहीं है और बाकी charges 0.01% या 20 रुपये के हिसाब से ही है| 5Paise की बात करे तो इसमे पहली 5 Transaction Free है और बाकी सभी प्रकार की Delivery पर 10 रुपये Fixed charge है|
User Friendly Zerodha का Interface user के लिए थोडा friendly है और 5Paisa थोडा सा Complex है| बाकी अन्य information के लिए आप नीचे देख सकते है और यदि आप अभी अपना Demat Account Open करवाना चाहते है तो आप Zerodha या 5Paise की Website पर जाकर 15 minutes के अन्दर account open कर सकते है|


Top Demat Account in India


भारत के सबसे अच्छे Demat और trending account जो आप open सकते है


--> 1:- 

5Paisa Demat and trending Account – पाँच पैसा डीमेट और टे्डिंग खाता


--> 2:- 

Zerodha Demat and trending Account – जिरोधा डीमेट और ट्रेडिंग खाता


--> 3:- 

Sharekhan Demat & Trading Account- शेयरखान डीमेट और ट्रेडिग खाता


--> 4:- 

Angel Broking Demat and trending Account – एंजेल ब्रोकिंग डीमेट और ट्रेडंग खाता


--> 5:- 

Religare Demat and trending Account – रेलिगेयर डीमेट और ट्रेडिंग खाता


--> 6:- 

Aditya Birla Demat and trending Account – आदित्य बिरला डीमेट और ट्रेडिंग खाता


--> 7:- 

Kotak Securities Demat and trending account account – कोटक सिक्योरिटीज डीमैट और ट्रेडिंग खाता कैसे करे


--> 8:- 

Motilal Oswal Demat and trending Account – मोतीलाल ओसवाल डीमेट और ट्रेडिंग खाता


--> 9:- 

Ventura Securities Demat and trending account – वेंचुरा सिक्योरिटीज डीमेट और ट्रेडिंग खाता


--> 10:- 

ICICI Direct Demat and Trading Account – आईसीआईसीआई डायरेक्ट डीमेट और ट्रेडिंग खाता


Top 10 Demat and trending Account in India all information in Hindi


1. 

5Paisa Demat and trending Account Open kaise kare


5Paisa Demat and trending Account Open kaise kare


अगर आप अपना Demat Account Open करना चाहते है तो आज की Date में 5Paisa इसके लिए सबसे Best option है| आप 15 minutes के अन्दर अपना Demat account 5Paise के अन्दर open कर सकते है| यह सभी account से अलग है क्योकि यह बहुत ही Easy और Low Cost वाला Demat Account है| इसमे अगर आप Account opening करते है तो आपको पहले 5 Transaction Free मिलते है साथ ही बाद में हर लेनदेन पर 10 रुपये प्रति Transaction charge लगता है चाहे आपका लेनदेन कितनी भी Rupees का हो|


5 paisa आपको कई अलग प्रकार की Services प्रदान करता है जो कुछ इस प्रकार है.

First year में Account Maintenance की कोई भी Cost नहीं लगती यह बिलकुल Free है.
इसमे दो प्रकार के Terminal होते है जो अलग-अलग costumer के लिए सुविधा जनक होते है – 1 Investor Terminal or 2 Trader Terminal.
आप एक ही account से Mutual Fund में Invest भी कर सकते है और Insurance भी buying कर सकते है| साथ ही इसमे 2 years से Account Maintenance की Fees 400/- रुपये लगती है|
Demat Account Open करवाने के लिए 650/- रुपये की Fees लगती है पर आप चाहे तो Discount के लिए बात कर सकते है| ज्यादा तर उसकी ओफर चलती रहेती हे तो आप बिलकुल free भी open कर सकते हो.
5Paisa Demat and trending Account Open kaise kare

5Paise के brokerage structure और Margin की सुविधा – Brokerage Structure or Margin Services देखा जाए तो यह काफी अच्छी Services देने वाला Demat Account company है और इसमें किसी भी दुसरे Demat Account के मुकाबले बहुत ही कम Transaction charge वसूल किया जाता है| तो अगर आप चाहे तो 15 minutes के अन्दर 5Paise में अपना Demat and trending Account open करवा सकते है|


2. 

Zerodha Demat and trending account Account open kaise kare in Hindi


Zerodha Demat and trending Account Open kaise kare

Zerodha Demat and Trading Account


Zerodha india की सबसे बड़ी Discount Broking सेवा देने वाली Financial Service Company है| देखा जाए तो छोटे निवेशकों (Beginners) के लिए Zerodha सबसे बेहतर मंच है| क्योंकि इसमे tred Delivery पर किसी प्रकार का कोई Charges नहीं है और Brokerage Rate की बात करे तो प्रति order यानी buy sell के लिए उसके मूल्य का 0.01% या 20 रुपये में से जो भी कम हो charge लगेगा| इसका मतलब है की लेनदेन का मूल्य कितना ही बडा हो, अधिकतम order change 20 रुपये तक ही होगा|

इसी कारण आज Zerodha के साथ 2 लाख से भी अधिक trending costumer जुड़े हुए है और Average Transaction की बात करे तो हर रोज औसतन 10 हजार करोड़ से भी ज्यादा के लेनदेन Zerodha पर होते है| इसमे एक 60 Day Challenge भी है जिसमे यदि कोई व्यापारी 60 दिन की अवधि में लाभदायक यानी अच्छा खासा profit कमाता है तो उसे Winner घोषित किया जाएगा और उस पर लगे सभी brokerage change को Refund कर दिया जाएगा| (अधिकतम brokerage refund 6000 रुपये प्रति चैलेंज पर है।

जिरोधा के फायदे – Benefits of Zerodha


Zerodha निवेशकों और व्यापारियों की सभी समस्याओ का समाधान एक ही जगह पर प्रदान करता है| इसकी website जो खास कर कम internet speed Users के लिए बनी है बहुत ही मददगार साबित होती है|
Zerodha Brokerage में प्रति लेनदेन की कोई न्यूनतम सीमा नहीं है और Delivery पर किसी तरह का कोई brokerage charge नहीं है|
Zerodha 4 से 10 गुना तक margin सुविधा प्रदान करती है और Zerodha का अपना Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से trending कर पाएँगे.

Zerodha के account charge


Zerodha Demat and trending Account Opening charges


Trading Account Open Charge – Rs. 0
Trading Account Maintenance – Rs. 0
Demat Account Open Charge – Rs. 300 (एक बार)
Demat Account Maintenance – Rs. 300 (yearly)

जिरोधा के ब्रोकरेज शुल्क – Zerodha Brokerage Charge

Best Top Demat And Trending Account in India


तो Zerodha भी एक Best Demat Account Service देने वाली company है, आप चाहे तो बड़ी आसानी से कुछ ही समय में Demat Account Zerodha में open करवा सकते है|


3. 

Sharekhan Demat & Trading Account open kaise kare


Sharekhan Demat & Trading Account Open kaise kare in Hindi


Sharekhan की स्थापना February 2000 में हुई है और इसका मुख्यालय Mumbai में स्थित है| आज india पुरे में 575 City में इसकी 2600 से ज्यादा Branches मौजूद है और 4800 से अधिक कर्मचारियों के साथ यह 12 लाख से अधिक costumer को संभालती है| Sharekhan में दो प्रकार के account होते है –

1 Classic Account – यह एक Online Trading Account है जो सामान्य enwester और derivative के लिए बहुत ही उपयोगी होता है|

2 Trade Tiger Account – मुख्य रूप से उन tredrs के लिए है जो सक्रिय रूप से Daily Trading करते है|

शेयरखान के खाता शुल्क – Sharekhan Account Charges

Sharekhan Demat & Trading Account Opening charges

Trading Account open करने के लिए 0 रुपये|
Demat Account खोलने का charge 0 रुपये और
Annual Account Maintenance खर्च 750 रुपये yearly
Sharekhan का Brokerage Structure –
Equity Intraday की Trading पर 0.1% (न्यूनतम 5 paise/share)
Equity Delivery 0.5% (न्यूनतम 10 paisa/ share)
Equity Futures 0.1%
Equity Options 100 रूपये Per lot और Primum ओअर 2.5%  जो भी ज्यादा हो|
Sharekhan का Prepaid Brokerage Plan


इस पोस्ट को भी पढें :- आपको उपयोगी हो सकती है 

👉👉 Apply for Personal Loan Full information In Hindi – पर्सनल लोन अप्लाए कैसे करे पूरी जानकारी हिन्दी में

👉👉 SBI yono cash app se debit card ke bina ATM se paise kaise nikale

👉👉 मुद्रा योजना में 20 लाख तक का लोन कैसे प्राप्त करें । Apply For PM Mudra Yojana Full information

👉👉 PhonePe mobile wallet account se paise kaise transfer kare all information in Hindi

👉👉 Wallet App PhonePe Par New Account Kaise Banaye all information in Hindi

👉👉 Ayushman bharat yojana all information in hindi | ayushman bharat yojana registration process

👉👉 Bank account se paise transfer karne ke liye Top best 5 apps in Hindi

👉👉 BHIM App kya he or uska istemal kaise kare in Hindi | BHIM App se paise kaise transfer kare



4. 

Angel Broking Demat And Trending Account Open kaise kare in Hindi


Angel Broking me Demat & Trading Account Open kaise kare



Angel brokerage अब तक की india की सबसे पुरानी brokerage company है, जिसकी india में 900 से अधिक City में अपनी Network Branches मौजूद हैं| आज की बात करे तो अकेली यह company  Broking में 10 लाख से अधिक costumer को Financial Service प्रदान कर रही है| यह भी एक अच्छी company है, आप इसकी Service और Charges को देखकर अपने लिए  चुनाव कर सकते है|

एंजेल ब्रोकिंग की सुविधाए – Services of Angel Broking


Angel Broking App – इसका एक Mobile App भी है जिसकी मदद से आप आसानी से वर्तमान बाजार की स्थति, मूल्यों और परिवर्तन को देख कर अपने portfolio को track कर सकते है|
Angel Eye – यह बाजार में Portfolio की trekking करने और Updates Information के लिए एक अच्छा platform है| यह Up to Date बाजार की सारी information और Live News भी प्रदान करते है.

Margin – Angel Broking आपके द्वारा जमा की गई राशि के 10 गुना तक की margin सुविधा प्रदान करता है|
Trading & Advice – आप 1 घंटे के अन्दर Digital KYC के माध्यम से अपनी trending शुरू कर सकते हैं और इसके साथ ही पहले के tree month के लिए आपको Free SMS सलाहकार की सेवा प्रदान की जाएगी.


Angel brokerage के Account Charges


Angel Broking Demat & Trading Account opening charges

Trading Account opening के लिए charge रु 0
Demat Account opening के लिए charge रु 0
yearly Annual Maintenance Charges
Angel Classic में 10,000 से 24,999 की trending पर – 450 रुपये yearly
Angel प्रेफेर्रेड में 25,000 से 49,999 की trending पर – पहले 1 years में कोई maintenance charge नहीं है और बाद 450 रुपयें हर साल|
AP में 50,000 से 99,999 की trending पर first 2 Year में maintenance charge नहीं होंगे और उसके बाद हर साल 450 रुपये|
साथ ही इसमें Rs. 1 लाख या उससे अधिक की trending के लिए – पहले के 3 सालो के लिए कोई AMC charge नहीं है और उसके बाद yearly 450 रुपये charge है|

Brokerage Charges of Angel Broking


5. 

Religare Demat And Trending Account Open kaise kare in Hindi


Religare Demat And Trending Account Open kaise kare in Hindi

Top 10 Demat Account in India


Religare security limited एक Financial Service Group है जो online और offline दोनों platforms पर 8 लाख से ज्यादा costumer को सेवाए प्रदान कर रही है| आप इसके charges और सेवाओ को देख कर अपने लिए चुनाव कर सकते है|

रेलिगेयर के फायदे – Benefits of Religare Securities Ltd


RSL में आप एक account के माध्यम से Equity, derivative, mudra, vayda, commodity और mutual funds आदि सभी में निवेश कर पाएँगे|
यह आपको एक mobile trending platform प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप किसी भी समय और कही से भी trending कर पाएँगे|
और आपको Intraday Reporting के साथ Historical Chart की सुविधा भी प्रदान करता है|
Religare के खाता शुल्क – Account Charges
Trading Account Opening Charges – Rs. 0
Demat Account Opening Charge – Rs. 0
Demat Account Maintenance – First year Free or Rs. 500 Yearly
Intraday Charges – 0.05%
Delivery – 0.50%

6. 

Aditya Birla Demat And Trending Account Open kaise kare in Hindi


Aditya Birla Demat And Trending Account Open kaise kare in Hindi

Best Top Demat And trending account in Hindi


Aditya Burlap का नाम आपने कई बार सुना होगा| यह Financial service company बहुत ही Low charges के साथ अधिक फायदा पहुंचती है| इसमें Demat account के charge भी कम है और margins भी कई गुना ज्यादा है, अगर आप कम charges के साथ अधिक लाभ लेना चाहते है तो आप Aditya Birla में Demat Account opening कर सकते है|


Adity Birla ke Account Charges


Demat Account Open करने के लिए Rs. 0 रूपये का charge लगता है|
Demat Account Maintenance का 450 रुपये yearly charges
Trading Account Open करने का charges Rs. 750 रूपये और
Trading Account Maintenance का charges भी Rs. 0 रुपये|
Margin की सुविधा – Margin Provided
Equity Intraday – 15 गुना
Intraday Margin Selected Nifty Script – 40 गुना
Equity Delivery – 5 गुना
Equity Futures – 3 गुना
Currency Futures – 3 गुना
Commodity – 4 गुना

Aditya Birla Demat And Trending account opening charges

Adity Birla Brokerage Charges

7. 

Kotak Securities me Demat And Trending account Open kaise kare


Kotak Securities me Demat And Trending account Open kaise kare


Kodak securities आपको एक ऐसा Demat Account प्रदान करता है जिससे आप equity, mutual fund और mundra derivative सभी में आसानी से निवेश कर पाएँगे और इसके साथ ही shares, brand, प्रतिभूतियां, mutual funds और exchange सभी के certificate एक साथ एक ही जगह पर रख पाएँगे| यह मुख्य रूप से Traders और Investors लिए बहुत ही उपयोगी व friendly Demat Account है|

Kotak Demat Account के फायदे


Kotak securities अपने निवेशको को आवश्यकता के अनुसार 4 प्रकार के trending platforms प्रदान करता है|


इसकी share trending website जो कही से भी axses हो सकती है और धीमी गति के internet के साथ भी निवेशक इसका उपयोग कर सकते है|
Kotak एक Mobile App भी प्रदान करता है जिसके जरिये Trades execute कर सकते हैं, portfolio monitoring कर सकते हैं, स्ट्रीमिंग Kotak और intraday Chart देख सकते हैं।
इसमें 1400 से अधिक branches के माध्यम से निवेशको को सुविधा प्रदान करता है।
Kotak कई सारे Investment Option प्रदान करती है| यह अपने costumers को SMS alerts, market points, प्रियोडीकल report आदि की सुविधाए के साथ साथ online cat की सुविधा भी देती है|
Kotak Securities Demat account के charge

Kotak securities Demat And Trending account opening charges

Demat Account opening की Fees 0 रुपये|
Demat Account Maintenance Charge 600 रुपये yearly
Trading Account opening का charge Rs. 750 रुपये और
Trading Account Maintenance का charge Rs. 0 रुपये|
Other charges

8. 

Motilal Oswal Demat and trending account Account open kaise kare in Hindi


Motilal Oswal Demat and trending account Account

Motilal Osawal


Motilal Osawal भी 1700+ Branches के साथ 7.5 लाख से अधिक costumers को वित्तीय सेवाए प्रदान करने वाली company है| जो आपको तीन प्रकार के Trading Platform प्रदान करती है जिससे trending करना बहुत आसान हो जाता है – 1 Desktop Trading Platform, 2 Web Trading Platform or 3 Mobile Trading Platform. इसके साथ ही शोध सलाहकार 95% market जो कवर करते है और आपको पहले महीने की brokerage charge Free दी जाती है| इसी कारण यह india की तीसरे नंबर पर आने वाली financial services company है जो सभी प्रकार की सेवाए प्रदान करते है|

Motilal Oswal Demat and trending account Account opening charges

Motilal Osawal Demat and trending Account Charges


इसमे Demat Account और Trading Account opening के लिए कोई charge नहीं लगता|
और account की maintenance के लिए Rs. 450 का yearly charge लगता है


Motilal Osawal ke Brokerage Charges


9. 

Ventura Securities Demat Account open kaise kare in Hindi 


Ventura Securities Demat Account open kaise kare in Hindi



Ventura Securities भी एक अच्छी Financial Service Provide करने वाली company है जो लगभग सभी प्रकार की वित्तीय सेवाए प्रदान करती है| इसमे Account Charges बहुत ही कम है और इसके आलावा यह तीन प्रकार के Trading Platform प्रदान करती हैं – 1 Ventura Pointer, 2 Web Based Trading or Ventura Wealth जो निवेशको के लिए उपयोगी होते है| इसका एक Mobile App भी है जो Trading के लिए बहुत ही उपयोगी है जिसकी मदद से trending करना Easy हो जाता है

Venture Securities Account Charges


Ventura Securities Demat Account opening charges

Trading Account opening का charge - 150 Rupee's
Trading Account maintenance का charge – 0 रुपये (Nil)
Demat Account Open करने का charge – 300 रुपये|
Demat Account maintenance का charge – पहले Year Free और उसके बाद 400 रुपये yearly
Ventura Brokerage Plan

इसमे कई सारे plan है जिसकी मदद से आप Invest कर सकते है| अगर आप Account Open करते है तो आपको उस समय योजना की राशि का भुगतान करना होगा| इसमे brokerage plan charge इस प्रकार है.


10. 

ICICI Direct Demat and Trading Account open kaise kare 


ICICI Direct 20 लाख costumer के साथ india की सबसे बड़ी Financial Service Provided Company है| अगर आपका ICICI में saving account है और आप Mutual Fund में invest करना चाहते है या trending करना चाहते है लेकिन आपकी Investment Value कम है तो आप ICICI Direct का इसतेमाल कर सकते है जिससे आपको कई सारे फायदे मिलेंगे.

यह आपको tree account एक साथ रखने की सुविधा देता है – Saving Account + Trading Account + Demat Account
इसमे trending और Invest का option होता है, जिसमे equity, derivative, mutual funds, SIP, IPO, NCD और bonds, ETF और मुद्रा में निवेश कर सकते हैं और इसके साथ ही आप Security के बदले loan ले सकते है|
साथ ही यह आपको अपनी रूचि के हिसाब से दो platform प्रदान करता है – 1 Share Trading Account or 2 Trade Racer.
कम investments value के लिए ICICI Direct सबसे अच्छा विकल्प है, जिसमे आप पैसे का हस्तांतरण आसान से कर सकते है.

ICICI Direct Account Charges


Demat Account Opening Rs. 100
Demat Account Maintenance Rs. 500
Trading Account Opening Rs. 975
Trading Account Maintenance Rs. 0
ICICI Direct में 3 प्रकार के brokerage plan है।

1. I Saver Plan – आई सेवर योजना


I Saver Plan

2. I Secure Plan – आई सिक्योर प्लान


I Secure Plan

इसमे वक fixed Rate के अनुसार brokerage पर charge लगाया जाता है – इसमे Delivery Rate 0.55% और Intraday Rate 0.275% होती है|

3. Prepaid Brokerage Plan – प्रीपेड ब्रोकरेज प्लान


तो इस तरह से यहाँ सभी Top Demat Account की information दी जा चुकी है, आप अपनी सुविधा के हिस्साब से Demat Account opening करवा सकते है| पर मेरी राय में आपको सबसे Best Demat और Trading Account ही open करने चाहिए।


इस Article में मैने आपको Top Demat and trending Account से जुड़े information दी है अगर फिर भी आपको अन्य सवाल हैं तो आप हमें Comment Box में पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करुगा।
                                     । धन्यवाद।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ